CNG के दाम ढाई रुपए प्रति किलो बढ़े:दिल्ली-गाजियाबाद से मेरठ-मुजफ्फरनगर तक महंगी हुई CNG, 8 महीने में 20 रुपए की बढ़ोतरी
CNG के दाम ढाई रुपए प्रति किलो बढ़े:दिल्ली-गाजियाबाद से मेरठ-मुजफ्फरनगर तक महंगी हुई CNG, 8 महीने में
नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की बढ़ रही कीमतों पर गुरुवार को ब्रेक लगा लेकिन सीएनजी के दाम बढ़ने नहीं रुके. गुरुवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये का इजाफा किया। IGL ने दिल्ली में अब CNG की कीमत 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 69.11 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी है। वहीं, गाज़ियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में CNG की कीमत 71.67 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। गुरुग्राम में कीमत 77.44 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
अन्य शहरों में सीएनजी की कीमतें?
- मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली- 76.34 रुपये प्रति किग्रा
- रेवाड़ी- 79.57 रुपये प्रति किग्रा
- करनाल और कैथल- 77.77 रुपये प्रति किलो
- कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 80.90 रुपये प्रति किग्रा
- अजमेर, पाली और राजसमंद- 79.38 रुपये प्रति किग्रा
अगर ध्यान दें तो इन शहरों में अभी सबसे सस्ती सीएनजी दिल्ली में है जबकि सबसे ज्यादा महंगी सीएनजी कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इस महीने इससे पहले भी कीमतों में वृद्धि की गई थी। ऐसे में मार्च महीने में सीएनजी की कीमतों में कुल 9.1 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।