CM योगी आज गोरखपुर से करेंगे नामांकन दाखिल, राज्य में चढ़ेगा सियासी पारा
CM योगी आज गोरखपुर से करेंगे नामांकन दाखिल, राज्य में चढ़ेगा सियासी पारा
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। अमित शाह शुक्रवार सुबह नामांकन और उससे पहले कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री गुरुवार शाम को ही गोरखपुर पहुंच गए थे। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शुक्रवार सुबह कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने गोरखपुर पहुंच रहे हैं.
सुबह 10 बजे महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज परिसर में श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है. सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर का दौरा करेंगे. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में भाग लेने के लिए सुबह साढ़े नौ बजे बुलाया गया है. सम्मेलन में अमित शाह के साथ कार्यकर्ताओं को धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का संबोधन मिलेगा. नामांकन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए कॉलेज परिसर को सजाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को निपाल क्लब में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर महाविद्यालय परिसर में पहुंचकर सम्मेलन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्था की बेहतरी के लिए आवश्यक निर्देश दिये.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गोरखपुर पहुंचने पर उनका स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद एयरपोर्ट जाएंगे. हवाई अड्डे पर गृह मंत्री के स्वागत के लिए योगी के साथ सांसद रवि किशन और कमलेश पासवान, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह और महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता भी मौजूद रहेंगे.
नामांकन कार्यक्रम के बाद दोपहर 3.30 बजे गोरखपुर क्लब में मतदाता जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. शाम 4.30 बजे निपाल क्लब में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें भी मुख्यमंत्री की मौजूदगी रहेगी।
नामांकन के बाद गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखनाथ मंदिर जाएंगे. मंदिर में बाबा गोरखनाथ की पूजा करने के बाद अमित शाह एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.