CM योगी ने दी चेतावनी, बहन-बेटी से छेड़छाड़ की तो अगले चौराहे से पहले ढेर कर देगी पुलिस

CM योगी ने दी चेतावनी, बहन-बेटी से छेड़छाड़ की तो अगले चौराहे से पहले ढेर कर देगी पुलिस

Yogi Adityanath in Kanpur

Yogi Adityanath in Kanpur

Yogi Adityanath in Kanpur: शुक्रवार को कानपुर में  योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे. यहां VSSD कॉलेज ग्राउंड(VSSD College Ground) में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम योगी(CM Yogi) ने कहा कि पहले ऐसे शरारती तत्व(naughty stuff) रहते थे जो एक चौराहे पर किसी बहन-बेटी को छेड़ता थे और दूसरे चौराहे पर डकैती डालते(robbery at another intersection) थे, वो आज ऐसा नहीं कर पाएंगे. यदि करेगा तो अगले चौराहे पर पुलिस ढेर कर देगी. आज चौराहे कैमरे से लैस हैं. उन्हें दूसरे चौराहे पर पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया जाएगा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया. उन्होंने यहां 388 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही साथ पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया. सीएम योगी ने कहा, 'कानपुर की धरा को नमन करते हुए करीब 400 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ, नागरिकों को बधाई और अभिनंदन. कानपुर को मैनचेस्टर माना जाता था, लेकिन अव्यवस्था और दुर्व्यवस्था का शिकार हो गया था.पीएम मोदी के अभियान को हमने कानपुर में आगे बढ़ाने का काम किया, गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने का काम किया. सीसामऊ नाले को टैप करके, सीवर प्वाइंट को सेल्फी प्वाइंट बनाने का काम हमने किया. कानपुर नमामि गंगे का क्रेटिकल प्वाइंट माना जाता था, स्नान और आचमन करने लायक नहीं थी. लेकिन आज ऐसा हो गया है. जाजमऊ के पास जलीय जीव नहीं दिखते थे आज दिख रहे हैं.'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, 'कानपुर मेट्रो को मोदी जी ने पिछले साल शुरू किया. जल्द आगे काम बढ़ाते हुए बेहतरीन सेवा देने का काम करेंगे. औद्योगिक विकास की पहचान वापस देने का काम कर रहे हैं. डिफेंस कॉरिडोर के लिए कानपुर बड़ा अहम हिस्सा है. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का केंद्र कानपुर फिर से बनेगा. 5 दिसंबर को सप्लीमेंट बजट की व्यवस्था की है, कानपुर झांसी के बीच लैंड बैंक बनाने का काम कर रहे हैं. स्मार्ट सिटी मिशन के चलते ही कोविद प्रबंधन का काम बेहतर तरीके से हम कर पाए.'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराधिक तत्व अब दुसाहस नहीं कर पा रहा, सीसीटीवी हर चौराहे पर लग गए हैं. सुरक्षा पर सेंध नहीं लगा पाएगा. 78 हजार लोगों को कानपुर में मुफ्त ब्याज लोन दिया गया है. ये सभी विकास कार्य तेज इसलिए हो रहे हैं क्योंकि ट्रिपल इंजन सरकार है. प्रबुद्ध जनों से अपील है कि लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट देश दुनिया हमारे यहां इंवेस्ट करने को तैयार हैं. मैं कहूंगा कि कानपुर के उद्यमी यूपी में इन्वेस्टमेंट करें, हर जगह आप निवेश कर सकते हैं. कानपुर के अच्छे अच्छे उद्म्यियों ने देश में बड़ा निवेश किया है. आप यूपी में भी करिए हम पूरी सुरक्षा आपको देंगे. कानपुर के उद्यमियों से अपील है कि शिक्षा, MSME, और किसी भी सेक्टर में आप निवेश करें, सरकार आपके साथ है. यूपी भारत की अर्थव्यवस्था के लिए ग्रोथ इंजन का काम करें हमारी यही सोच है. स्थानीय निकाय और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए प्रबुद्ध जनों का आशीर्वाद मिलेगा ऐसा मेरा मानना है.'

यह पढ़ें: