अतीक अहमद की हत्या के बाद CM योगी की हुंकार, VIDEO; बोले- यूपी में अब कोई अपराधी या माफिया धमका नहीं सकता, देखें और क्या कहा?
CM Yogi Says Mafia Cant Threaten Anyone in UP
CM Yogi Says Mafia Cant Threaten Anyone in UP: बाहुबली माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशराफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, सीएम योगी मंगलवार को लखनऊ में टेक्सटाइल पार्क संबंधी एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां इसी दौरान उन्होंने यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ी हुंकार भर दी।
सीएम योगी ने कहा कि, पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब हुआ करती थी। 2017 से पहले प्रदेश में हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे और फिर कर्फ्यू लगता है लेकिन 2017 के बाद से यूपी में दंगे नहीं होते और न ही कर्फ्यू लगाने की नौबत आती है। अब यूपी में कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को फोन करके डरा धमका नहीं सकता है। योगी ने कहा कि पहले जो अपराधी और माफिया उत्तर प्रदेश के लिए संकट बने हुए थे। आज प्रदेश उनके लिए स्वयं संकट बन गया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब यूपी बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो
मालूम रहे कि, 15 अप्रैल की रात को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बाहुबली माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशराफ की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। अतीक और अशरफ को मारने तीन शूटर आए थे। जो हत्या करने के बाद मौके पर ही सरेंडर हो गए। तीनों शूटरों की पहचान सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य के रूप में हुई। तीनों ही यूपी के अलग-अलग जिलों से ताल्लुक रखते हैं। फिलहाल तीनों हत्यारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।