''हम किसी को छेड़ते नहीं, कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे भी नहीं'; आतंकवाद पर सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- हम जवाब देने के लिए तैयार हैं

CM Yogi on Terrorism ham kisi ko chhedta nahin lekin chodhte bhi nhin
CM Yogi on Terrorism: पहलगाम हमले के बाद भारत के साथ-साथ दुनिया के अन्य देशों से भी आतंकवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इस बीच भारत के बड़े एक्शन पर भी सबकी नजर है। वहीं अब इस बीच यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर इशारा करते हुए बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा कि, हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन अगर कोई छेड़ेगा तो उसको छोड़ेंगे भी नहीं।
बोले- हम जवाब देने के लिए तैयार हैं
दरअसल, सीएम योगी लखीमपुर खीरी पहुंचे थे। यहां अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने यह बड़ा बयान दिया। सीएम योगी ने कहा कि, "सभ्य समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। भारत सरकार का सुरक्षा, सेवा और सुशासन का मॉडल विकास पर आधारित है। यह गरीबों के कल्याण और सभी की सुरक्षा पर आधारित है। लेकिन अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाने की हिम्मत करता है, तो जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत, नया भारत उसे उसी भाषा में जवाब देने के लिए तैयार है जो उसे समझ में आती है।''
पहलगाम में भीषण नरसंहार हुआ
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला एक भयानक नरसंहार है। आतंकियों ने बेहद क्रूर और वीभत्स तरीके से नरसंहार का खूनी खेल खेला। जिसमें 26 निर्दोष-निहत्थे लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर जान ले ली गई। मासूम बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार से भी आतंकियों को रहम नहीं आया। वह हंसते-खेलते और खुशियां मना रहे लोगों पर गोलियां बरसाते रहे। देश के अलग-अलग हिस्सों से कोई अपने परिवार को लेकर कश्मीर घूमने पहुंचा था तो कोई नई-नई शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर आया था।
लेकिन आतंकियों ने एक पल में सब उजाड़ दिया। आतंकियों ने लोगों को उनकी पत्नी के सामने ही मौत के घाट उतारा। लोग डर और दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे और आतंकी मौत का खेल खेलने में लगे थे। पहलगाम से जो दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं। उन तस्वीरों ने झकझोर कर रख दिया। फिलहाल, पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश है। एक सुर में हर जगह से आतंकवाद को तबाह कर देने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठ रहे है। पूरा देश गुस्से से उबल रहा है।