नितिन गडकरी बोले : सीएम योगी ने डंडा मारकर गुंडों को खदेड़ा, कानून का राज किया कायम
BREAKING

नितिन गडकरी बोले : सीएम योगी ने डंडा मारकर गुंडों को खदेड़ा, कानून का राज किया कायम

नितिन गडकरी बोले : सीएम योगी ने डंडा मारकर गुंडों को खदेड़ा

नितिन गडकरी बोले : सीएम योगी ने डंडा मारकर गुंडों को खदेड़ा, कानून का राज किया कायम

प्रयागराज। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को यहां कहा कि प्रयागराज में अब हवा में उड़ने वाली बस चलाई जाएगी। इसका डीपीआर तैयार हो रहा है। गडकरी ने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी उन्होंने इसकी जानकारी दे दी है। प्रयागराज पश्चिम विधानसभा के झलवा चौराहे के पास आयोजित जनसभा में गडकरी ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वह दिल्ली से प्रयागराज के लिए सी प्लेन में बैठे हैं और यहां त्रिवेणी संगम पर उतरे। गडकरी बोले कि इच्छा भी उनकी पूरी होने जा रही है।

बोले गडकरी, प्रयागराज में रिंग रोड, सिक्‍स लेन पुल का काम 2024 तक पूरा होगा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 94 दिन कचरी, प्रयागराज में बनाई जाने वाली रिंग रोड एवं फाफामऊ में गंगापुर बनाए जा रहे सिक्स लेन फुल का काम 2024 तक पूरा होने की बात कही।

गडकरी ने कहा- 110 रुपये लीटर पेट्रोल से चलने वाली गाडि़यां इथेनाल के प्रयोग से 68 रुपये में चलेंगी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हाइड्रोजन फ्यूल का इस्तेमाल भी अब पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गन्ना बहुतायत मात्रा में होता है। इसकी मदद से इथेनाल बनेगा जो गाड़ियों में डाला जाएगा। अभी जो गाड़ियां 110 रुपये लीटर पेट्रोल से चल रही है, उसमें इथेनाल का प्रयोग होने से यह खर्च 68 रुपये पर आ जाएगा। नितिन गडकरी ने कहा कि मैं ऐसा मंत्री हूं जो बोलता हूं वह करके दिखाता हूं।

केंद्रीय मंत्री बोले- डबल इंजन की सरकार से चतुर्मुखी विकास संभव

गडकरी बोले कि प्रदेश में भाजपा की फिर सरकार बनाएं और विकास की गति बरकरार रखें। बोले, डबल इंजन की सरकार से चतुर्मुखी विकास संभव है। उत्तर प्रदेश के भविष्य को बदलने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार जरूरी है। बोले कि पहले उत्तर प्रदेश में गुंडाराज था। गरीबों की संपत्ति पर कब्जा हो जाता था। योगी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने गुंडो-माफिया को उखाड़ फेंका। कानून व्यवस्था को स्थापित किया। बताया कि प्रयागराज में सरकार ने काफी कार्य किया है। पूरा शहर बदल गया है। प्रयागराज पवित्र तीर्थस्थल है। संगम से इसकी पहचान है। पहले गंगा और यमुना प्रदूषित थीं। भाजपा की सरकार आई तो सबसे नमामि गंगे मंत्रालय बना। प्रयागराज में 11 हजार तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से गंगा को अविरल-निर्मल बनाने के लिए 80 परियोजनाएं स्वीकृत कराई गईं, जिसमें 11 पूरा हो गईं, जिससे 2019 के दिव्य और भव्य कुंभ में गंगा निर्मल हुईं, जिसमें पूरी दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु आए और संगम में पुण्य की डुबकी लगाए।

विपक्षी दलों पर भी गडकरी ने निशाना साधा

केंद्रीय मंत्री बोले कि प्रयागराज से वाराणसी, मीरजापुर, रीवा, कानपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा आदि शहरों के लिए 30 हजार करोड़ रुपये की कीमत से सड़कें बनाई गईं। विपक्षी दलों पर निशाना साधा। कहा कि सपा सरकार में पांच सौ करोड़ की भी यहां पर सड़क नहीं बनाई जा सकी थी। बोले, 2024 तक यहां की सड़कें अमेरिका की तरह बन जाएंगी, बस आप सब प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाएं। सभा को प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह व कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्त नंदी ने भी संबोधित किया।

इलाहाबाद पश्चिम सीट के प्रत्‍याशी सिद्धार्थ नाथ के समर्थन में गडकरी की चुनावी सभा

केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व भाजपा प्रत्‍याशी सिद्धार्थनाथ सिंह के समर्थन में चुनावी सभा करने मंगलवार को पहुंचे। वह प्रयागराज एयरपोर्ट से झलवा चौराहे पर चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। करीब एक घंटे की सभा में भाजपा की उपलब्धियों को गिनाने के साथ पांच वर्षों में आए बदलाव पर विचार व्‍यक्‍त कर रहे हैं। अपने संबोधन में विपक्ष को भी घेरा।

प्रयागराज में गडकरी पहले स्‍टार प्रचारक, जिन्‍होंने प्रत्‍याशी समर्थन में की सभा

केंद्रीय मंत्री गडकरी चुनावी बिगुल बजने के बाद किसी भी दल के वह पहले स्टार प्रचारक हैं, जो प्रयागराज में प्रत्याशी के समर्थन में सभा करेंगे। उनके आने के बाद चुनावी माहौल निश्चित रूप से और गर्म होने की उम्‍मीद भी लगाई जा रही है। विपक्ष भी जवाब देने के लिए हमलावर होगा। इन स्थितियों से निपटने के लिए भाजपा ने भी कमर कस ली है।

गडकरी भाजपा के मीडिया सेंटर का किया उद्घाटन

प्रयागराज शहर के सिविल लाइंस स्थित वात्सल्य सभागार में भाजपा अपना मीडिया सेंटर बनाने जा रही है। इसका भी उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया। इस दौरान वह मीडिया से भी बातचीत की। उसके बाद पार्टी पदाधिकारियों से मिलकर लखनऊ रवाना हो जाएंगे।