वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- अयोध्या में सभी पंथ व संप्रदायों को आवंटित होगी भूमि
वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- अयोध्या में सभी पंथ व संप्रदायों को आवंटित होगी भूमि
वीरशैव संप्रदाय के सबसे बड़े मठ जंगमबाड़ी में 21वीं सदी के पहले पट्टाभिषेक कार्यक्रम की शुरूआत शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप जलाकर की। सीएम ने पहले मठ में पूजन अर्चन किया उसके बाद डॉ. मल्लिकार्जुन का पट्टाभिषेक हुआ।
इस दौरान देश भर के विभिन्न मठों से आए धर्मचार्यों व वीरशैव संप्रदाय श्रद्धालुओं के बीच सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में हर संप्रदाय के लोगों को मठ-धर्मशाला स्थापित करने के लिए जमीन आवंटित की जाएगी। इसके लिए कार्य चल रहा है।
सीएम योगी बोले- धर्म से बढ़कर भारत के अनुयायी
मुख्यमंत्री ने कहा कि जंगमबाड़ी मठ के गुरुकुल परंपरा ने 100 साल की एक लंबी यात्रा पूरी कर शताब्दी समारोह आयोजित कर रहा है। उन्होंने भारत की एकता पर बोलते हुए वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत की चर्चा की। कहा कि भारत में अलग- अलग पंथ व समुदाय के लोग रहते हैं, परंतु ये विभाजन के लिए नहीं है। ये मंजिल तक पहुंचने के लिए अलग-अलग मार्ग है।
सबका लक्ष्य एक ही वसुधैव कुटुंबकम का है। सीएम ने कहा कि धर्म से बढ़कर भारत के अनुयायी हैं और हम सभी का संकल्प है कि भारत का वैभव अमर रहे। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काशी विश्वनाथ धाम संवर चुका है। काशी विश्वनाथ धाम से ही काशी की पहचान है। दूर-दूर से दर्शनार्थी बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। अब यही काम अयोध्या में हो रहा है।
भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है। रामनगरी अयोध्या भी संवर रही है। अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र समेत तमाम राज्यों से बाबा विश्वनाथ की नगरी में आए श्रद्धालुओं को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान मठ में मंत्री रविंद्र जायसवाल, मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु, विधायक अवधेश सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक नीलकंठ तिवारी, सुशील सिंह, मेयर मृदुला जायसवाल मौजूद रहीं।
पूरे विश्व में बढ़ रही भारत की प्रतिष्ठा
सीएम योगी ने ने कहा कि जब कोई राष्ट्र सशक्त होता है तब उस राष्ट्र में रहने वाले हर धर्म व संप्रदाय के लोगों की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बढ़ती है। उन्होंने कहा कि एक भारत सशक्त भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत से जोड़ना होगा।
योग दिवस की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा 21 जून को पूरी दुनिया योग दिवस मनाएगी। पीएम के कारण ही वैश्विक मंच पर योग को मान्यता मिली है। कहा कि हम पीएम के संसदीय क्षेत्र में उनके प्रतिनिधि बन कर आए हैं। पीएम के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
जंगमबाड़ी मठ में देश-विदेश से जुटे श्रद्धालु
पट्टाभिषेक कार्यक्रम में देश के साथ ही विदेशों से भी लोग शामिल हुए थे। रसिया, श्रीलंका नेपाल आदि देश के लोग आए थे। वहीं डॉ. चंद्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी के अलावा अलग अलग मठों के पीठाधीश्वर मौजूद थे। पट्टाभिषेक के बाद मल्किार्जुन शिवाचार्य स्वामी गद्दी संभालेंगे। मठ में 21वीं सदी के पहले पट्टाभिषेक समारोह में शामिल होने के लिए देशभर से शिवाचार्य पहुंचे।
काशीपीठ जगद्गुरु डॉ. चंद्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी के उत्तराधिकारी के रुप में मल्लिकार्जुन को गद्दी सौंपी गई है। कार्यक्रम में डॉ. चंद्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी ने कहा कि सीएम योगी देश के सबसे बड़े प्रदेश की जिम्मेदारी बखूबी संभाल रहे हैं। पूरा संत समुदाय उनके साथ खड़ा है। उम्मीद है अपने अच्छे कामों से भविष्य में देश के पीएम पद की कमान भी संभालेंगे।
डॉ. मल्लिकार्जुन शिवाचार्य ने संभाली जगद्गुरु की गद्दी
डॉ. मल्लिकार्जुन शिवाचार्य स्वामी ने 87वें जगद्गुरु के रूप में शुक्रवार को गद्दी संभाली। जंगमबाड़ी मठ में वीरशैव संप्रदाय की परंपरा के अनुसार उनका पट्टाभिषेक किया गया। अब वह जगद्गुरु डॉ. मल्लिकार्जुन विश्वाराध्य शिवाचार्य महास्वामी के रूप में जाने जाएंगे।
शुक्रवार को जंगमबाड़ी मठ में जगद्गुरु डॉ. चंद्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी, उज्जैन पीठ के जगद्गुरु सिद्लिंग राजदेसी केंद्र शिवाचार्य महास्वामी और श्रीशैलपीठ के जगद्गुरु डॉ. चन्ना सिद्धराम पंडिताराध्य शिवाचार्य महास्वामी ने उनका मस्तकाभिषेक किया। मस्तकाभिषेक के बाद शोभायात्रा निकाली गई।
बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते श्रद्धालु चल रहे थे और महिलाएं पर नारियल लेकर चल रही थीं। जगद्गुरु डॉ. मल्लिकार्जुन पालकी में सवार थे और पालकी यात्रा दशाश्वमेध घाट पहुंची। मां गंगा का विधि-विधान से पूजन करके फिर सभी वापस मठ पहुंचे। मठ में ही पट्टाभिषेक की सभी परंपराओं का संप्रदाय के अनुसार निर्वहन किया गया।