अखिलेश यादव के बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ का तंज, आपमें और राहुल गांधी में अधिक अंतर नहीं

अखिलेश यादव के बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ का तंज, आपमें और राहुल गांधी में अधिक अंतर नहीं

अखिलेश यादव के बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ का तंज

अखिलेश यादव के बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ का तंज, आपमें और राहुल गांधी में अधिक अंतर नहीं

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा है. सीएम योगी ने कहा कि आपमें (अखिलेश) और राहुल गांधी में ज्यादा फर्क नहीं है, बस एक फर्क है, राहुल देश के बाहर देश की बुराई करते हैं और आप प्रदेश के बाहर प्रदेश की बुराई करते हैं.

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने कल (सोमवार) को बजट पर बोलते हुए बेसिक शिक्षा पर सवाल उठाया था और अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा था, 'मैं एक बार एक स्कूल में गया और बच्चे से पूछा कि मुझे जानते हो? बच्चे ने कहा- हां, आप राहुल गांधी हैं.' अखिलेश यादव के इस बयान पर पूरा सदन ठहाके से गूंज उठा था.

अखिलेश यादव के इसी बयान पर आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'बच्चे भोले-भाले होते हैं, लेकिन मन के सच्चे होते हैं, जो बोला होगा वह बहुत सोच समझकर ही बोला होगा, वैसे भी आपमें (अखिलेश) और राहुल गांधी में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है, बस एक फर्क है, राहुल देश के बाद देश की बुराई करते हैं और आप प्रदेश के बाहर प्रदेश की बुराई करते हैं.'

'अखिलेश के भाषण में भैंस के दूध का ज्यादा असर'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के गोबर वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा, 'आज तो गोबर से अगरबत्ती भी बन रहा है, अगर आप पूजा करते होंगे तो अगरबत्ती जरूर जलाते होंगे... मुझे लगता है कि अगर नेता प्रतिपक्ष गायमाता की सेवा किए होते तो गौमाता की भाषा बोले होते, लेकिन भैंस के दूध का ज्यादा असर भाषण में दिखाई दे रहा था.'

सदन में फिर सीएम योगी का शायरना अंदाज

सदन में फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शायरना अंदाज दिखा. उन्होंने कहा, 'नेता प्रतिपक्ष अपने बजट भाषण में मुद्दों को बढ़ाते हुए कुछ ऐसी बाते कह गए, जिसका खामियाजा प्रदेश अतीत में भोग चुका है, इसपर मैं दुष्यंत कुमार की पंक्तियां कहूंगा- कैसे कैसे मंजर सामने आने लगे हैं, गाते गाते लोग चिल्लाने लगे हैं.'

यूपी विधानसभा सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आज एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं की चर्चा हो रही थी, माननीय नेता प्रतिपक्ष कह रहे थे कि ये समाजवाद है, अच्छा है कि कम से कम समाजवाद के बहाने ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याणकारी योजनाओं को स्वीकार किया.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'सदन में सोच समझकर टिप्पणी होनी चाहिए, बीजेपी समस्या का समाधान लेकर आती है, हम अब तक का सबसे बड़ा बजट लेकर आए, हमने विकास के कार्यों पर ज्यादा राशि खर्च की, यूपी में प्रति व्यक्ति की आय को दोगुना किया. साल 2016-17 में जो प्रदेश का बजट आया था वो लगभग 3 लाख करोड़ रुपए का था और आज 2022 में सदन में जो बजट पेश हुआ है वो 6 लाख 15 हज़ार करोड़ रुपए का है.'



Loading...