चर्चा में CM योगी का मंदिर: एक हाथ में धनुष तो दूसरे कंधे पर हैं तीरों का तरकश, भगवान की तरह होती है पूजा-आरती, UP में इस समर्थक ने लाखों खर्च कर दिए
![CM Yogi Adityanath Mandir](https://www.arthparkash.com/uploads/CM-Yogi-Adityanath-Mandir.jpg)
CM Yogi Adityanath Mandir
CM Yogi Adityanath Mandir : आजकल ऐसा बहुत कुछ देखने को मिलता है कि जिसे देखकर आंखें सन्न रह जाती हैं और जुबान को बोलते हुए शब्द समझ नहीं आते| उत्तर प्रदेश से आया एक मामला कुछ ऐसा ही है| अबतक आपने भिन्न-भिन्न नेताओं के भिन्न-भिन्न समर्थकों को उन्हें समर्थन देने के अलग-अलग तरीकों को खूब देखा होगा| लेकिन क्या आपने यह देखा है कि समर्थन के प्रेम में किसी नेता का मंदिर बनवाकर खड़ा कर दिया जाए|
![CM Yogi Adityanath Mandir](https://www.arthparkash.com/assets/plugins/ckfinder/core/connector/php/uploads/images/0(308).jpg)
दरअसल, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के एक समर्थक ने उनका मंदिर बनवाया है| वहीं, बात मंदिर तक खत्म नहीं होती है| मंदिर में योगी आदित्यनाथ को भगवान राम के अवतार में दिखाया गया है| श्री राम के अवतार में सीएम योगी आदित्यनाथ की पूजा-आरती की जाती है| भोग लगाया जाता है|
![CM Yogi Adityanath Mandir](https://www.arthparkash.com/assets/plugins/ckfinder/core/connector/php/uploads/images/0(307).jpg)
अयोध्या में बनवाया गया CM योगी का मंदिर
बतादें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बनाया गया है| अयोध्या के भरतकुंड के नजदीक मौर्या का पुरवा नाम का एक गांव है| वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के मंदिर का निर्माण हुआ है| जिस समर्थक ने सीएम योगी का मंदिर बनवाया है उनका नाम है प्रभाकर मौर्य| प्रभाकर मौर्य एक यूट्यूबर हैं और गाना गाते है| उन्होंने CM योगी आदित्यनाथ और अयोध्या के लिए कई गाने गाये हैं| प्रभाकर मौर्य का कहना है कि, वह CM योगी आदित्यनाथ के बहुत बड़े समर्थक हैं और इस मंदिर में लाखों रूपए की जो लागत आई है वो उन्होंने यूट्यूब से कमाकर लगाई है|
![CM Yogi Adityanath Mandir](https://www.arthparkash.com/assets/plugins/ckfinder/core/connector/php/uploads/images/0(309).jpg)
मंदिर बनवाने का लिया था संकल्प
मिल जानकारी के अनुसार, प्रभाकर मौर्य अयोध्या में राम लला के मंदिर का निर्माण देखना चाहते थे और उनके इस सपने को सीएम योगी ने पूरा किया| प्रभाकर मौर्य ने संकल्प लिया था कि जो भी अयोध्या में राम लला का मंदिर बनवाकर दिखा देगा| वह उसका मंदिर बनवाएंगे| प्रभाकर मौर्य कहते हैं कि सीएम योगी ने यह कर दिखाया|
![CM Yogi Adityanath Mandir](https://www.arthparkash.com/assets/plugins/ckfinder/core/connector/php/uploads/images/0(310).jpg)
CM योगी के कद जितनी लंबी प्रतिमा
आपको बता दें कि सीएम योगी के मंदिर में उनकी जो प्रतिमा स्थापित की गई है उसके बारे में आप यह तो जान ही चुके हैं कि वह प्रतिमा राम अवतारी है| भगवान राम की तरह सीएम योगी एक हाथ में धनुध तो दूसरे कंधे पर तीरों का तरकश टांगे खड़े हुए हैं| इसके अलावा खास बात यह है कि, सीएम योगी की प्रतिमा CM योगी के कद के बराबर ही है| प्रतिमा 5 फुट 4 इंच की बताई जा रही है| प्रभाकर मौर्य ने सीएम योगी की इस प्रतिमा को राजस्थान के जयपुर से बनवाया है|