CM surrounded Rahul Gandhi before he came to Haryana
BREAKING

Haryana : राहुल गांधी को हरियाणा आने से पहले सीएम ने घेरा, जिन्होंने अपना घर भरने की बात कही उन्हीं का प्रचार कर रहे राहुल

Naib-Singh-Saini

Before coming to Haryana, Rahul Gandhi was surrounded by CM, Rahul is promoting those who talked abo

CM surrounded Rahul Gandhi before he came to Haryana : चंडीगढ़। कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हरियाणा दौरे से पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उन्हें सोशल मीडिया पर घेर लिया। नायब सैनी ने राहुल गांधी के असंध से प्रचार को लेकर सवाल उठाते हुए असंध से कांग्रेस प्रत्याशी की वायरल हुई वीडियो को मुद्दा बनाया।

कार्यवाहक सीएम ने अपने एक्स पर लिखा कि अभी मुझे मीडिया से जानकारी मिली कि आरक्षण विरोधी सोच रखने वाले नेता राहुल गांधी हरियाणा में अपनी चुनावी सभा की शुरुआत असंध से कर रहे हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी ने चुनाव रैली की शुरुआत उसी कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में की है, जिसने दो दिन पहले खुलेआम हरियाणा को लूटने का ऐलान करते हुए कहा है कि अगर कांग्रेस आई तो ‘अपना घर भरेंगे’ और ‘अपनों का घर भरेंगे’।

एक ऐसा प्रत्याशी जो सरकारी खजाने को लूटने का खुलेआम ऐलान कर रहा हो, उसके समर्थन में अपनी सभा की शुरुआत करना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के कट्टर भ्रष्टाचारी होने का सबसे बड़ा प्रमाण है। सैनी कहा कि वह राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि असंध के कांग्रेस प्रत्याशी से उनकी क्या सांठ-गांठ है। वो हरियाणा में कहीं और से भी तो रैली शुरू कर सकते थे! लेकिन, उन्होंने असंध को ही क्यों चुना? क्या ये ‘अपनों का घर भरना’ दिल्ली दरबार का खजाना भरने का कोई प्लान तो नहीं है, राहुल गांधी इसका जवाब दें।

सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की चैंपियन है। राहुल गांधी खुद भ्रष्टाचार के केस में जमानत पर हैं। कांग्रेस ने हरियाणा को भी खूब लूटा है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि असंध के उम्मीदवार के समर्थन में अपनी रैली की शुरुआत करके क्या वह ‘अपना घर भरने’ का एजेंडा लेकर आए हैं। राहुल गांधी ने असंध से सभा की शुरुआत करके कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार की गारंटी दी है।

 

ये भी पढ़ें ....

ज्ञानचंद गुप्ता को मिली बड़ी सफलता, आप के वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा भाजपा में शामिल

 

 

ये भी पढ़ें ....

प्रचंड बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार, पंचकूला में होगी बड़ी जीत-ज्ञानचंद गुप्ता