सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बोले- जल्द होंगी निगम-मंडलों में नियुक्तियां
- By Arun --
- Friday, 07 Jul, 2023
CM Sukhwinder Singh Sukhu said - Soon there will be appointments in corporations and boards
देहरा:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को कहा कि शीघ्र ही निगमों बोर्डो के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। निश्चित रूप से जसवां प्रागपुर को भी स्थान मिलने वाला है जिसमें सुरिंदर मनकोटिया को भी जिम्मेदारी मिलेगी।
जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों ने भी सीएम से मुलाकात की। सीएम ने कहा कि जिला परिषद कैडर के कर्मचारीयों को शीघ्र सरकारी विभाग में विलय किया जाएगा। इसके लिए सरकार स्टडी कर रही है।
सीएम ने शुक्रवार को मां चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शनों को जाने से पहले जसवां प्रागपुर के रक्कड़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता का अभिवादन स्वीकार किया। रक्कड़ में जनता ने उनका स्वागत किया है। सीएम ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व जनता से सीएम सुक्खू ने मुलकात की व शिकायतों को भी सुना। इस मौके पर कांग्रेस नेता सुरिंदर मनकोटिया व केसीसी बैंक के नवनियुक्त निदेशक चौधरी सुनिल कश्यप भी उपस्थित रहे।