CM Sukhwinder Singh called a cabinet meeting on May 17

17 मई को सीएम सुखविंदर सिंह ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग

CM Sukhwinder Singh called a cabinet meeting on May 17

CM Sukhwinder Singh called a cabinet meeting on May 17

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने 17 मई को दोपहर बाद 3 बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। बैठक में नए शिक्षकों की भर्ती का ड्राफ्ट सामने आ सकता है। इसके तहत सरकार शिक्षकों के पदों को फिक्स-पे के आधार पर भरने संबंधी निर्णय ले सकती है। शिक्षकों की भर्ती का मामला लंबे समय से लंबित पड़ा है, जिससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है, ऐसे में राज्य सरकार जल्दी से शिक्षकों के खाली पदों को भरना चाहती है ताकि दूरदराज एवं दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके। 

बजट घोषणाओं पर मुहर लगने की संभावना

बैठक में विभिन्न विभागों की तरफ से खाली पड़े पदों को भरने संबंधी प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की जा सकती है। इसके अलावा मुख्यमंत्री की तरफ से बजट में की गई घोषणाओं पर मुहर लग सकती है। सरकार आगामी समय में कुछ विद्युत परियोजनाओं को आबंटित करना चाहती है, ऐसे में विभाग से इससे संबंधित प्रस्ताव आने पर स्वीकृति प्रदान की जा सकती है। इसके अलावा सरकार मुख्यमंत्री की घोषणाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है, जिसको लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निरंतर स्थिति की समीक्षा की जा रही है।