सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पंडोह बाजार में बाढ़ और बारिश के कारण मकानों और दुकानों को हुए नुकसान को देखते हुए प्रभावित परिवारों के लिए एक-एक लाख रुपए की सहायता का किया ऐलान
- By Arun --
- Wednesday, 12 Jul, 2023
CM Sukhwinder Singh Sukhu announced an assistance of Rs one lakh each for the affected families in v
मंडी:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को यहां पंडोह बाजार में बाढ़ और बारिश के कारण मकानों और दुकानों को हुए नुकसान को देखते हुए प्रभावित परिवारों के लिए एक-एक लाख रुपए की सहायता का ऐलान किया है।
सीएम लाहुल-स्पिति और कुल्लू जिले के हवाई सर्वेक्षण के बाद मण्डी पहुंचे थे। उन्होंने भ्यूली स्थित ब्यास सदन एवं मण्डी गुरूद्धारा साहिब में स्थापित राहत शिविरों में बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने शिविरों में रह रहे बाढ़ पीड़ितों को 25-25 हजार रुपये की सहायता का भी ऐलान किया।
4 हजार करोड़ का नुकसान
मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि इस भीषण आपदा से प्रदेश में प्रथम दृष्टया लगभग 4 हजार करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है। उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने केन्द्र से वित्तीय सहायता के लिए आग्रह किया है। भारी धुंध और खराब मौसम के कारण थुनाग क्षेत्र का दौरा नहीं कर पाए। उन्होंने थुनाग में बाढ़ पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।