शिक्षक भर्ती पर सीएम सुक्खू बोले- नहीं होगी अस्थायी नियुक्ति
- By Arun --
- Thursday, 27 Apr, 2023
CM Sukhu said on teacher recruitment – there will be no temporary appointment
शिमला:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कहना है कि हिमाचल के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों पर अस्थायी नियुक्तियां नहीं होंगी। उन्होंने शिक्षक भर्ती बड़ा बयान देते हुए कहा कि हिमाचल सरकार शिक्षकों की अस्थायी नियुक्ति नहीं करेगी ये सभी नियुक्तियां हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से होगी।सीएम सुक्खू ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार की बैकडोर नियुक्तियां करने का कोई इरादा नहीं है। भर्तियों को लेकर बनाई गई कमेटी को सिर्फ यही कहा गया है कि जहां-जहां शिक्षकों के पद खाली हैं, उनकी जानकारी जुटाई जाए।
खास तौर पर प्रदेश के दुर्गम इलाकों में पद खाली पड़े हुए हैं। जो भी नियुक्तियां होंगी, वे सभी लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएंगी। अस्थायी भर्ती को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। अस्थायी नियुक्तियों को लेकर सरकार की कोई नीति नहीं है। सरकार पारदर्शिता में विश्वास रखती है। जब भी खाली पदों पर भर्ती होगी, वह पूरी पारदर्शिता के साथ होगी।
वायरल हो गया था भर्ती संबंधी ड्राफ्ट
जाहिर है हिमाचल सरकार जनजातीय क्षेत्रों समेत लंबे समय से खाली चल रहे स्कूली शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक ड्राफ्ट बनाया गया था। ये ड्राफ्ट कैबिनेट सब कमेटी की मंजूरी के लिए जाना था लेकिन इससे पहले भर्ती प्रस्ताव सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद सीएम सुक्खू ने इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण दिया है। उधर कैबिनेट सब कमेटी की बैठक जो आज होनी थी उसे नगर निगम शिमला के चुनाव के चलते टाल दिया है।