CM Sukhu said - Jairam should leave narrow ideology and work in the interest of the state
BREAKING
महाकुंभ के आखिरी दिन वायुसेना का एयर शो; मेला क्षेत्र में विमानों का करतब, श्रद्धालु उत्साहित दिखे, 45 दिनों में 65 करोड़ से ज्यादा लोगों की डुबकी केदारनाथ धाम के कपाट इस तारीख को खुलेंगे; महाशिवरात्रि पर डेट अनाउंस, इस साल चार धाम की यात्रा करने वाले हैं तो यहां सब जानिए पंजाब में AAP राज्यसभा सांसद को विधानसभा का टिकट; केजरीवाल करने जा रहे बड़ा खेल, संजीव अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट से उम्मीदवार बनाया देशभर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी; 'हर-हर महादेव' के जयकारों की गूंज, कतार में खड़े लोगों को अपनी बारी का इंतजार जानिए, दिल्ली शराब घोटाले पर कैग रिपोर्ट में हुए क्या-क्या खुलासे

सीएम सुक्खू बोले-संकीर्ण विचारधारा छोड़कर प्रदेश हित में काम करें जयराम

CM Sukhu said - Jairam should leave narrow ideology and work in the interest of the state

CM Sukhu said - Jairam should leave narrow ideology and work in the interest of the state

हमीरपुर:सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चंडीगढ़ में हिमाचल की हिस्सेदारी को लेकर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के बयान पर शुक्रवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें संकीर्ण विचारधारा से ऊपर उठकर प्रदेशहित में व्यापक दृष्टिकोण अपनाते हुए एकजुट काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को चंडीगढ़ में हिमाचल प्रदेश की हिस्सेदारी का मामला केंद्र सरकार के साथ उठाने एवं इसे हल करने की दिशा में सार्थक प्रयास करने चाहिए।

पड़ोसी राज्यों को पानी देने संबंधी सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि हरियाणा भी किशाऊ और रेणुका जी बांध से अधिक पानी की मांग कर रहा है। इस मामले का सौहार्दपूर्ण तरीके से हल करने के लिए आपस में विचार-विमर्श जारी है। सीएम ने इस अवसर पर नादौन में लोगों की शिकायतें भी सुनीं।

इसके उपरांत चिंतपूर्णी जाते समय कांगड़ा जिले के जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के रक्कड़ में स्थानीय लोगों ने सीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने रक्कड़ में मोनिका शर्मा सारथी द्वारा लिखित पुस्तक ‘अक्स मेरा नज़र तो आएगा’ का विमोचन भी किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र मनकोटिया और कांग्रेस पार्टी के अन्य वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित थे।