सीएम सुक्खू बोले- एनपीएस के 9245 करोड़ रुपये लाने कर्मियों का सेनापति बन दिल्ली करूंगा कूच
- By Arun --
- Sunday, 28 May, 2023
CM Sukhu said - I will travel to Delhi to bring Rs 9245 crore of NPS as the commander of the personn
धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों का केंद्र के पास जमा नेशनल पेंशन योजना (एनपीएस) के 9,245 करोड़ रुपये वापस लाने के लिए कर्मचारियों का सेनापति बनकर दिल्ली कूच करूंगा। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली पर धर्मशाला में कर्मचारियों की ओर से सरकार के लिए आयोजित आभार रैली के दौरान कही। सीएम ने कर्मचारियों से कहा कि मैं आपका सेनापति हूं और आप मेरी सेना।
दिल्ली में एनपीएस फंड के फंसे रुपये लाने के लिए कर्मचारी सेना को मेरा साथ देना होगा। उन्होंने कहा कि जब मैंने प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपये का कर्जा था। ऐसे में कर्मियों को वेतन देना और उनसे किए वादे पूरा करना आसान नहीं था। मार्च में एनपीएस के 1,790 करोड़ जमा करवाने के बाद भी केंद्र ने वित्तीय मदद मुहैया नहीं करवाई, लेकिन, अपनी पहली ही कैबिनेट में हमने धन की व्यवस्था कर ओपीसी बहाली की बात कही।
अब धीरे-धीरे प्रदेश के अन्य बोर्डों और निगमों के कर्मचारियों की भी पुरानी पेंशन बहाल करने पर सरकार कदम उठाएगी। सीएम ने कहा कि नीति आयोग की बैठक में उन्होंने एनपीएस फंड के तहत फंसे पैसे वापस लेने का मुद्दा उठाया है। इसके अलावा वह सोमवार को वित्त मंत्री से दिल्ली में बैठक के दौरान यह मुद्दा उठाएंगे।
पावर प्रोजेक्टों से 20 फीसदी निशुल्क बिजली लेगी सरकार
सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो बिजली प्रोजेक्ट लोन फ्री हो चुके हैं, अब उनसे 12 के बजाय 20 फीसदी निशुल्क बिजली ली जाएगी। उन्होंने कहा कि अक्तूबर से मार्च तक प्रदेश बाहरी राज्यों से 7 रुपये प्रति यूनिट बिजली खरीदता है। इस पर 1,400 करोड़ रुपये खर्चा हो रहा है। हिमाचल में निर्माणाधीन बिजली प्रोजेक्ट जल्द तैयार करेंगे, जिससे आने वाले दो साल बाद सरकार बाहरी राज्यों से बिजली नहीं खरीदेगी।