CM Sukhu reached McLeodganj by boarding an electric bus from Dharamshala

धर्मशाला से इलेक्ट्रिक बस में सवार होकर मैक्लोडगंज पहुंचे सीएम सुक्खू

CM Sukhu reached McLeodganj by boarding an electric bus from Dharamshala

CM Sukhu reached McLeodganj by boarding an electric bus from Dharamshala

धर्मशाला:स्मार्ट सिटी परियोजना  के तहत खरीदी गई इलेक्ट्रिक बसों में धर्मशाला के लोग अब सफर कर पाएंगे। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अंतरराज्यीय बस अड्डा धर्मशाला से बसों को हरी झंडी दिखाई है। सभी बसें हिमाचल पथ परिवहन निगम के निर्धारित रूट पर दौड़ेंगी। बसों को कुछ दिन पूर्व ट्रायल के तौर पर चलाया गया था। इस के बाद सीएम ने अपने मंत्री व विधायकों के साथ मैक्लोडगंज तक का सफर किया। इस दौरान डीसी, एसपी कांगड़ा व एसआरटीसी के एमडी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम ने कहा कि कांगड़ा को पहली बार 15 इलेक्ट्रिक बसें मिली है।

कांगड़ा को पर्यटक राजधानी के रूप में विकसित करना उका उद्देश्य है। साथ ही उन्होंनेप्राइवेट बस मालिकों से इलेक्ट्रिक बसें चलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्राइवेट बस ऑपरेटरों को इलेक्ट्रिक बस खरीदने पर पचास प्रतिशत का अनुदान मिलेगा। साथ ही आय में तीन गुना मुनाफा होगा। सीएम ने कहा कि कांगड़ा के अन्यों बस डिपों में भी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी।

45 से 50 मिनट में होंगी चार्ज , पर्यावरण संरक्षण होगा

ये इलेक्ट्रिक बसें 45 से 50 मिनट में चार्ज हो जाएंगी और 180 किलोमीटर तक दौड़ेगी। हालांकि चालकों को ये निर्देश दिए हैं कि जब बैटरी 20 प्रतिशत रह जाए तो बसें ना चलाएं और इन्हें चार्जिंग स्टेशनों में चार्ज करें इलेक्ट्रिक बसों के चलने से हरित परिवहन को बल मिलेगा। इससे पर्यावरण संरक्षण होगा। डीजल व पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के कारण पर्यावरण दूषित होता है। इसके तहत ही स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की दिशा में कदम उठाया है। स्मार्ट सिटी के तहत परिवहन विभाग के माध्यम से 18.50 करोड़ रुपये से बसों की खरीद की गई है, जबकि 2.50 करोड़ रुपये से चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं।

सीएम ने बस टर्मिनल का किया भूमिपूजन

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाने के साथ बस टर्मिनल धर्मशाला का भूमिपूजन भी किया । करीब 20 कनाल भूमि में बस टर्मिनल का निर्माण पीपीपी मोड यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत किया जाना है।