हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा पर CM सैनी का बयान; चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी तो बोले ये बात, जानिए क्या कहा?
CM Nayab Saini Statement on Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी है। चुनाव आयोग की तरफ से यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आगामी विधानसभा चुनाव-2024 के शेड्यूल के ऐलान के लिए बुलाई गई है। इसी साल हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है।
हालांकि, अभी यह माना जा रहा है कि, चुनाव आयोग आज हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का शेड्यूल जारी करेगा। क्योंकि हाल ही में चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था और वहां चुनाव से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया था। आयोग की टीम ने चुनाव को लेकर सुरक्षा और अन्य प्रकार से समीक्षा की थी।
CM सैनी बोले- समय पर ही होगा चुनाव
विधानसभा चुनाव को लेकर होने जा रही चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर हरियाणा सीएम नायब सैनी का बयान आया है। सीएम सैनी ने कहा कि, चुनाव अपने निर्धारित समय पर ही होगा। वहीं सीएम ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है। हमने आज प्रदेश की जागरूक जनता को यह बताने का काम किया है कि हमारी सरकार ने उनके लिए कितने काम किए है। सीएम ने कहा कि, हम कानून व्यवस्था को लेकर हम कोई समझौता नहीं करते, चाहे वह कितना बड़ा ही व्यक्ति क्यों न हो।
बता दें कि, हरियाणा सीएम नायब सैनी आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। जहां इस दौरान सीएम ने 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं इसके साथ ही सीएम ने हरियाणा के लाखों किसानों को कम वर्षा के कारण होने वाले नुकसान के चलते उन्हें बोनस के रूप में प्रति एकड़ 2000 रुपये की पहली किस्त भी जारी की। इस दौरान ही सीएम ने चुनाव को लेकर बयान दिया।
हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें
हरियाणा में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है। यानि हरियाणा में मौजूदा सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर, 2024 को समाप्त हो जाएगा। हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। इन 90 सीटों पर पिछला विधानसभा चुनाव साल 2019 में हुआ था। तब चुनाव आयोग ने 27 सितंबर को चुनावी नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की थी और 4 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए गए थे। वहीं 7 अक्टूबर नामांकन वापस लेने की तिथि थी। जबकि 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर को हुई थी। जिसके बाद 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती की गई और रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया था।
किसी भी पार्टी को नहीं मिला था बहुमत
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुआ था। हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों में बहुमत के लिए किसी पार्टी को अकेले दम पर 46 सीटों की जरूरत होती है। लेकिन रिजल्ट के बाद सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने 40 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 31 सीटें, जेजेपी ने 10 और अन्य ने 9 सीटें हासिल की थी। जिसके बाद बीजेपी और जेजेपी ने आपस में गठबंधन किया और राज्य में सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में गठबंधित सरकार चलाई।
लेकिन यह गठबंधित सरकार इस साल लोकसभा चुनाव से पहले बिखर गई। 12 मार्च को बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन तोड़ लिया और इसके साथ ही मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद उसी दिन नायब सिंह सैनी ने सरकार बनाने के लिए तय विधायकों की संख्या के हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस समय नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में बीजेपी सरकार है। वहीं इस बार के हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी कांग्रेस, जेजेपी और आप के बीच चौतरफा मुकाबला होने की संभावना है। उधर इनेलो भी इस बार पूरी दमखम के साथ मैदान में है।
इनेलो और मायावती की बीएसपी पार्टी गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं। इस बार देखना यह होगा हरियाणा की जनता किस पार्टी को सत्ता में बैठाती है। ज्ञात रहे कि, हरियाणा लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लग चुका है। 2019 के लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी ने राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतीं थीं तो वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 5 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। ये सीटें कांग्रेस के खाते में गईं। जिसे 2019 में एक भी लोकसभा सीट नहीं मिली थी।