राम रहीम के सत्संग को लेकर सीएम मनोहर लाल का बड़ा ब्यान, देखें क्या कहा
- By Vinod --
- Wednesday, 26 Oct, 2022
CM Manohar Lal's big statement about Ram Rahim
CM Manohar Lal's big statement about Ram Rahim- हरियाणा में भाजपा की सरकार के 8 साल पूरे होने को लेकर CM मनोहर लाल खट्टर दिल्ली में प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। खट्टर ने कहा कि परिवार पहचान पत्र हरियाणा की आबादी का पूरा डाटा तैयार करने के लिए शुरू किया। आयु के हिसाब के साथ लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं।
CM खट्टर ने कहा कि फरीदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6600 करोड़ की योजनाओं की शुरूआत करेंगे। जिसमें सबसे बड़ी आर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना है। जो KMP के साथ-साथ होगी। 5600 करोड़ का अकेले यही प्रोजेक्ट है। पलवल से कुंडली तक यह रेल लाइन बनेगी।
तीन अन्य योजनाओं में रेल कोच नवीनीकरण योजना को शामिल किया गया है। बड़ी गांव में 250 एलएचबी का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इसके अतिरिक्त केंद्रीय गृह मंत्री एलिवेटेड रेल ट्रैक का उद्घाटन करेंगे। जींद और कैथल में भी जल्द ही एलिवेटेड रेलवे ट्रैक शुरू किए जाएंगे।
इसके अलावा हरियाणा के भोडसी में 18 एकड़ में 576 पुलिस आवास बनाए गए हैं। इनका भी केंद्रीय गृह मंत्री कल शुभारंभ करेंगे।
राम रहीम के जेल से बाहर होने और दिवाली मनाने के सवाल पर सीएम खट्टर ने कहा कि मुझे इसके बारे में कुछ नहीं कहना है। जब जरूरत होती है तो हम पेश कर देते हैं। राम रहीम के सत्संग में भाजपा नेताओं के जाने के सवाल पर खट्टर ने कहा कि मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है।
गांव में 24 घंटे बिजली दे रहे हैं। 2014 में लगभग 538 गांवों में ही बिजली आपूर्ति होती थी, हमने पिछले आठ सालों में 5681 गांवों में 24 घंटे बिजली दे रहे हैं। मार्च 23 तक 6000 गांवों में बिजली देंगे।
गांवों में पढ़ी लिखी पंचायतें दी हैं हमने। इससे गांवों में करप्शन खत्म हुआ है। हमने इसके लिए लड़ाई लड़ी और सुप्रीम कोर्ट में 45 दिन सुनवाई के बाद इसमें सफलता पाई।
अंत्योदय खाद्यान्न योजना के तहत कम आय के लोगों की आय में वृद्धि करके सात लाख लोग चिह्नित किए हैं। इस वर्ग के लोगों की आय लगभग आठ हजार रुपए है। तीस हजार लोगों को ऋण दिलाया है।
किसानों के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल शुरू किया है। ऑनलाइन भुगतान से लेकर हर किसान का डाटा तैयार करने में मदद मिली है। इसके जरिए हम किसानों को हर एक योजना का लाभ दे रहे हैं।
42 विभागों की 545 सेवाएं ऑनलाइन सेवाएं शुरू की हैं। गांव में बैठा कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे उठा सकता है।
आठ साल में सीएम विंडों में 12 लाख लोगों ने शिकायतें की हैं। जिनका हम प्रमुखता से निवारण कर रहे हैं। यही कारण है कि अब लोगों को चंडीगढ़ और पंचकूला आकर परेशान होने की जरूरत नहीं है।
शिक्षकों के तबादलों के लिए ऑनलाइन नीति लाए। इससे शिक्षकों को बहुत राहत मिली है। ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी शुरू की।
गांव में लाल डोरा के अंदर जो जमीन थी, लाल डोरा समाप्त किया। ग्रामीणों को मालिक बना दिया। अब ग्रामीणों की अपनी जमीन हो गई हैं।
डीबीटी योजना में घोस्ट लाभार्थी बहुत निकले हैं। आधार और पीपीपी आने के बाद इससे पारदर्शिता आई है। 53 हजार करोड़ रुपए सीधा ट्रांसफर किया है। 13 हजार करोड़ रुपया बचाया है।
हरियाणा में BJP सरकार का पार्ट-2 चल रहा है। पिछले कार्यकाल के पांच साल और इस कार्यकाल के तीन साल को मिलाकर 27 अक्टूबर को राज्य में 8 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके को खास बनाने के लिए सरकार और संगठन प्रयास कर रहे हैं, लेकिन राज्य में आचार संहिता लगी होने के कारण दिक्कतें खड़ी हो रही हैं।