CM भगवंत मान का PU को लेकर बड़ा बयान, हरियाणा को की कोरी न
- By Kartika --
- Monday, 05 Jun, 2023
पंजाब यूनिवर्सिटी के मुद्दे को लेकर पंजाब-हरियाणा आमने-सामने
चंडीगढ़: 5 जून, 2023: (कार्तिका सिंह/अर्थ प्रकाश):: पंजाब यूनिवर्सिटी के मुद्दे को लेकर पंजाब और हरियाणा आमने सामने हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा की हिस्सेदारी को लेकर हुई मीटिंग में बात न बनने के बाद, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ये साफ कर दिया है, कि हरियाणा को हिस्सेदारी नहीं दी जाएगी। पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में भी बात वहीं बन पाई। वहीँ आज CM भगवंत मान ने कहा है कि हरियाणा ने अपनी मर्ज़ी से हिस्सेदारी छोड़ी थी। हरियाणा अब पैसे दे कर हिस्सेदारी वापिस लेना चाहता है। पूर्व CM बादल का हवाला देते हुए कहा कि, बादल साहेब ने केंद्र को इस बारे में NOC भी दी थी। CM मान ने अभी हरियाणा को कोरी न कर दी है।
इसी बीच बड़ी छात्रों की दिक्कतें
इस मुद्दे के साथ ही, पंजाब यूनिवर्सिटी में जल्द ही PG यानि कि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए PU CET PG यानि कि एक कॉमन एंटेरन्स टेस्ट आयोजित करवाती है। इस वर्ष 2023-24 बैच में एडमिशन के लिए ये टेस्ट 10 व् 11 जून, 2023 को होने जा रहा है। जिस के बाद, इंटरव्यू व् GD (ग्रुप डिस्कशन) के बाद सक्सेसफुल कैंडिड्ट्स का एडमिशन उनके द्वारा चुने गए अलग-अलग कोर्सेज में किया जाता है।
लगभग सभी यूनिवर्सिटीज अलग-अलग ढंग से कैंडिडेट्स की एडमिशन के लिए टेस्ट आयोजित करवाती ही रहती हैं।
PUCET और CUCET की डेट्स हो रही हैं क्लैश
लेकिन इस दफा NTA यानि कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अंतर्गत होने वाले सेंट्रल यूनिवर्सिटी के PG कोर्सेज में एडमिशन लिए होने वाले कॉमन एंटेरेंस टेस्ट यानि CET PG भी 8 जून से 12 जून, 2023 को होने जा रहा है। ऐसे में दोनों यूनिवर्सिटीज में होने वाले एंटेरेन्स टेस्ट्स की डेट्स आपस में क्लैश कर रहीं हैं।
इस सम्बन्ध में वो कैंडिडेट्स, जिन्होंने दोनों टेस्ट्स के लिए अप्लाई किया है, उन्हें टेस्ट देने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। हालाँकि इस बात का भी अंदेशा है, कि ज़्यादातर कैंडिडेट्स इस चक्कर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के CUCET को देना तरजीह दे सकते हैं।
इस के मद्देनज़र, यूनिवर्सिटी में लॉ डिपार्टमेंट के स्टूडेंट राजकरण बैदवान द्वारा CoE यानि की कंट्रोलर ऑफ़ एग्जामिनेशन को मेल भी भेजी गई थी। जिसमें इस समस्या का ज़िक्र भी किया गया था। अभी इमेल जवाब के जवाब में किसी भी तरह का नोटिस आना अभी बाकी है।
पंजाब यूनिवर्सिटी की हिस्सेदारी के मामले के बीच ही, एग्जाम डेट्स का क्लैश होना यूनिवर्सिटी छात्रों के लिए काफी तनावपूर्ण बनता जा है। अब सवाल ये बनता है, यूनिवर्सिटी के मुद्दे को लेकर प्रशासन द्वारा क्या रुख अपनाया जाता है।