पंजाब की तहसीलों/उपतहसीलों को लेकर मान सरकार का बड़ा फैसला, देखें खाबर
- By Sheena --
- Thursday, 14 Sep, 2023
CM Mann Government decision regarding tehsils and sub-tehsils of Punjab
चंडीगढ़: पंजाब के तहसील परिसरों/उपतहसील परिसरों की सूरत जल्द ही बदलने वाली है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य में नई तहसीलों/उप-तहसीलों के निर्माण के लिए लगभग 158 करोड़ रुपये जारी किए हैं। यह जानकारी आज यहां वित्त मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने दी।
उन्होंने कहा कि चमकौर साहिब, चीमा (संगरूर), दिरबा और बनूर में बनने वाली नई इमारतों के लिए क्रमश: 5.14 करोड़ रुपये, 4.31 करोड़ रुपये, 10.68 करोड़ रुपये और 3.05 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इनमें चीमा और दिड़बा तहसील कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास खुद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मई 2023 में किया था। इसके अलावा होशियारपुर के नए तहसील कॉम्प्लेक्स के लिए 6.52 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। नकोदर की नई तहसील कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए 6.18 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
इसके अलावा, बठिंडा जिले की तीन उप-तहसीलों, गोनियाना, नथाना और बालियांवाली में कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए क्रमशः 1.04 करोड़ रुपये, 1.47 करोड़ रुपये और 1.42 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। तलवंडी साबो के तहसील कॉम्प्लेक्स के लिए 5.98 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। जिम्पा ने कहा कि फतेहगढ़ साहिब जिले के बस्सी पठान में नई इमारत के निर्माण के लिए 8.61 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। अबोहर में नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए 3.50 करोड़ दिए गए हैं। इसी तरह कलानौर के लिए 6.60 करोड़ रुपये, बटाला के लिए 11.06 करोड़ रुपये, सुल्तानपुर लोधी के लिए 5.50 करोड़ रुपये और तहसील कॉम्प्लेक्स फगवाड़ा के लिए 5.98 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि मालेरकोटला जिले के अहमदगढ़ और अमरगढ़ में बनने वाले नए कॉम्प्लेक्स के लिए 9.42 करोड़ रुपये और 6.69 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसके अलावा पंजाब के कई जिलों जैसे बरनाला, फरीदकोट, समाना, फिल्लौर, गुरदासपुर, लुधियाना, शाहकोट, कपूरथला, रूपनगर, दीनानगर, श्री मुक्तसर साहिब, जालंधर, पठानकोट आदि की तहसीलों/उपतहसीलों की सूरत सुधारी जाएगी।