मुख्यमंत्री द्वारा ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पोर्टल की शुरुआत
Khedan Watan Punjab Dian
Khedan Watan Punjab Dian: इच्छुक खिलाड़ी खेल मुकाबलों में हिस्सा लेने के लिए www.khedanwatanpunjabdia.com पर कर सकते हैं आवेदन
दूसरी बार होने जा रहे खेल मुकाबलों में पाँच नयी खेल साईकलिंग, घुड़सवारी, रगबी, वुशू और वॉलीबॉल शूटिंग भी शामिल
पटियाला, 15 अगस्त:
राज्य में खेलों को प्रफुल्लित करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज नये पोर्टल www.khedanwatanpunjabdia.com की शुरुआत की, जिसके साथ इसी महीने की 29 तारीख़ से शुरू होने जा रही ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समागम के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पिछले साल करवाई ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ को लोगों ने बहुत स्वीकृति दी थी। उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि इस खेल समारोह में छह अलग-अलग उम्र वर्गों में तीन लाख से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन खिलाडिय़ों ने 30 खेल कैटागेरियों में ब्लॉक से लेकर राज्य स्तर के अलग-अलग मुकाबलों में हिस्सा लिया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल भी यह खेल मुकाबले 29 अगस्त से शुरू होंगे, जिसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी इस पोर्टल पर ऑनलाईल आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार पाँच नयी खेल साईकलिंग, घुडसवारी, रगबी, वुशू और वॉलीबॉल शूटिंग भी शामिल की गई हैं, जो राज्य में खेल को और अधिक प्रफुल्लित करने के लिए सरकार का विनम्र सा प्रयास है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य में खेल का माहौल सृजन करने के लिए सरकार हर संभव यत्न कर रही है, जिससे नौजवानों की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह खेल इस दिशा की ओर रचनात्मक कदम है, क्योंकि यह खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का उपयुक्त मंच प्रदान कर रही हैं। भगवंत सिंह मान ने ज़ोर देकर कहा कि यह खेल राज्य सरकार को खिलाडिय़ों की ख़ूबियाँ और कमज़ोरियों की पहचान करने में भी मदद करेंगी, जोकि भविष्य में होने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए उनको तैयार करने के लिए लाभप्रद सिद्ध होंगी। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सरकार राज्य में खेल को प्रसिद्ध बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही, क्योंकि यह खेल राज्य की तरक्की और यहाँ के लोगों की खुशहाली में अहम रोल निभा सकती हैं।
यह पढ़ें:
मुख्यमंत्री ने आज़ादी के 76 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 76 और आम आदमी क्लीनिक किए लोगों को समर्पित