अब जरा जमकर खुश हो जाएं हिमाचलवासी, CM जयराम ठाकुर ने बिजली को लेकर की बड़ी घोषणा
CM Jairam Thakur big announcement on electricity in Himachal
विधानसभा चुनाव देश के पांच राज्यों में है| जिसमें हिमाचल का नाम नहीं है लेकिन यहां चुनावी घोषणाएं हो रही हैं| दरअसल, जिस प्रकार से विधानसभा चुनाव वाले इन पांच राज्यों में बिजली को लेकर लुभावनी घोषणाएं की जा रही हैं उसी प्रकार से अब सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल के लिए बिजली पर बड़ी घोषणा की है|
बतादें कि, मंगलवार यानि आज हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने घोषणा की कि अब हिमाचल में हर घर को 60 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी। जबकि 125 यूनिट तक का बिल ₹1 प्रति यूनिट के हिसाब से आएगा। पहले यह दर 1 रुपये 90 पैसे प्रति यूनिट थी।
प्रदेश के पेंशनरों के लिए भी घोषणा ...
इसके साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के पेंशनरों को लेकर भी अहम् घोषणा की| ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के पेंशनरों को भी पंजाब वेतन आयोग के आधार पर पेंशन लाभ दिए जाएंगे जिससे 1,75,000 पेंशनरों को लाभ होगा और इस पर ₹2000 करोड़ वार्षिक व्यय होगा। ठाकुर ने यह भी जानकारी दी कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए निर्धारित ₹35 हजार आय सीमा को बढ़ाकर अब ₹50 हजार कर दिया गया है| इससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।