जिनकी काटी गई टिकट, हिमाचल के CM उनसे कर रहे ऐसी अपील, जयराम ठाकुर पर पढ़िए यह खबर
CM Jai Ram Thakur Statement On Those Who Did Not Get Tickets
CM Jai Ram Thakur Statement On Those Who Did Not Get Tickets : हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने टिकट कटने वालों से एक खास अपील की है| दरअसल, टिकट कटने को लेकर मची हलचल के बीच जयराम ठाकुर ने कहा है कि जिन साथियों के टिकट कटे हैं मेरा उनसे निवेदन है कि वे पार्टी के इस निर्णय का साथ दें और साथ चलें|
यह बयान ठाकुर (Himachal CM Jai Ram Thakur Statement) ने उस वक्त दिया जब वह सिराज विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने आए हुए थे| दरअसल, बीजेपी (BJP) हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) के लिए अपने 62 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है| जयराम ठाकुर को फिर से सिराज विधानसभा सीट से टिकट दी गई है|
देर रात या कल जारी हो सकती है बाकी उम्मीदवारों की लिस्ट
सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि कल रात अधिकांश टिकटों का निर्णय हो गया है। बाकि 6 टिकट जो बचे हैं उनपर भी आज शाम तक निर्णय हो जाएगा। मुझे फिर से चुनाव लड़ने का मौका देने के लिए मैं पीएम मोदी, अमित शाह जी और जेपी नड्डा जी को धन्यवाद देता हूं। राज्य में हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं। भाजपा प्रदेश में एक बार फिर सत्ता में आएगी|
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 12 नवंबर को होंगे
हिमाचल में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग करवाई जाएगी| जबकि वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी| चुनाव के लिए मैदान में उतर रहे उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं| वहीं, 27 अक्टूबर को नामांकनों की छटनी होगी| कोई भी उम्मीदवार अगर नामांकन वापिस लेना चाहे तो उसके लिए आखिरी 29 अक्टूबर तय की गई है|
कुछ पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे जहां केवल महिला कर्मियों की ड्यूटी होगी
हिमाचल चुनाव के दौरान कुछ पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे जहां 100% महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी| यह माध्यम महिलाओं के शशक्तिकरण को दर्शाएगा|
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें
नजर अगर हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल सीटों पर डालें तो यहां 68 विधानसभा सीटें है। जिनमें से 17 विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं और 3 विधानसभा सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। वहीं हिमाचल में बहुमत से सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 35 सीटों की जरूरत पड़ती है। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 44, कांग्रेस ने 21 और अन्य ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी। पिछला विधानसभा चुनाव 9 नवंबर 2017 को सम्पन्न हुआ था|
यह पढ़ें - हिमाचल विधानसभा चुनाव पर आपके हर सवाल का जवाब यहां! एक-एक बात जानिए