G20 Planning Meeting: G20 योजना बैठक में सीएम जगन रेड्डी भाग लेंगे ।
G20 Planning Meeting
( अर्थप्रकाश / बोम्मा रेडड्डी) अमरावती :: G20 Planning Meeting: केंद्र सरकार ने भारत द्वारा आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन(G20 summit) की सफलता के लिए कार्ययोजना तैयार करने के लिए सर्वदलीय बैठक(all party meeting) बुलाई है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी(Union Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi) ने राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी(Chief Minister YS Jaganmohan Reddy) को 5 दिसंबर को शाम 5 बजे नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.
बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। भारत 1 दिसंबर, 2022 से 30 नवंबर, 2023 तक दुनिया के सबसे आर्थिक रूप से शक्तिशाली देशों, ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (जी20) का नेतृत्व करेगा। इस अवसर पर देश भर के विभिन्न शहरों में 32 के संबंध में 200 से अधिक बैठकें आयोजित की जाएंगी। क्षेत्रों। भारत के नेतृत्व में होने वाले इन सम्मेलनों को सफल बनाकर दुनिया को देश की ताकत दिखाने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
इन देशों का विश्व के सकल घरेलू उत्पाद का 90 प्रतिशत, व्यापार का 80 प्रतिशत और जनसंख्या का दो-तिहाई हिस्सा है। इन बैठकों का उद्देश्य सतत विकास हासिल करने के लिए मिलकर काम करके वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।
यह पढ़ें: