CM Ibrahim Resignation

टूटी जा रही पार्टी! Congress से अब इस पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी को लिखीं ऐसी बातें

CM Ibrahim Resignation

CM Ibrahim Resignation

कांग्रेस (Congress) जहां जनता के बीच अपनी पहुंच नहीं बना रही है तो वहीं पार्टी के अंदर एक अलग ही स्थिति बनी हुई है| दरअसल, कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़ दे रहे हैं| अबतक कई छोटे-बड़े नेताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा दे डाला है| तो वहीं अब कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीएम इब्राहिम का इस्तीफा सामने आया है| वरिष्ठ नेता सीएम इब्राहीम ने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपा है और घोर नाराजगी जताई है|

CM Ibrahim Resignation
CM Ibrahim Resignation

 

सीएम इब्राहिम ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में लिखा - पिछले कई सालों से मैं कई बार आपको पत्र लिख चुका हूं, मैंने आपके सामने पार्टी की कई समस्याएं और शिकायतें रखीं और इस दौरान आपने इनका निराकरण करने का पूर्ण आश्वासन भी दिया। लेकिन किया कुछ नहीं|  मुझे कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देता हूं|

CM Ibrahim Resignation
CM Ibrahim Resignation

13 मार्च को शाम 4 बजे कार्यकारिणी की बैठक.....

बता दें कि, सीएम इब्राहिम ने ऐसे वक्त पर इस्तीफा दिया है जब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 13 मार्च 2022 को नयी दिल्ली स्थित एआईसीसी कार्यालय में शाम चार बजे से कांग्रेस कार्यकारिणी समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलायी है| इस बैठक में पांच राज्यों के चुनाव के परिणाम और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जायेगी|