कौन है शाहरुख खान? मुख्यमंत्री ने बयान दिया तो बॉलीवुड के 'बादशाह' ने रात 2 बजे घुमा दिया फोन, फिर क्या...
CM Himanta Biswa Sarma On Shah Rukh Khan
CM Himanta Biswa Sarma On Shah Rukh Khan: शाहरुख खान को कौन नहीं जानता और इन दिनों तो वह अपनी फिल्म 'पठान' को लेकर कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में हैं। दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' विवादों में घिर गई है। देश में कई जगहों पर पठान फिल्म का विरोध किया जा रहा है और शाहरुख खान मुख्य तौर पर विरोधियों के निशाने पर हैं। पठान पर विवाद कहां से पनपा वो हम आपको बाद में बताएंगे लेकिन अभी शाहरुख खान पर जो नया मसला पैदा हो गया है। पहले आप उसको जान लीजिए। इस मसले ने सोशल मीडिया पर खलबली तो मचा ही दी है साथ ही शाहरुख खान पर एक नई खींचतान शुरू हो गई है सो अलग।
दरअसल, शाहरुख खान पर यह नया मसला असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के एक बयान से पनपा। मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बयान देते हुए कहा- 'कौन है शाहरुख खान?' मुख्यमंत्री का यह बयान पत्रकारों के उस सवाल पर था जो पठान फिल्म के विरोध को लेकर पूछा गया था। इधर मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने बयान दिया ही था कि ट्विटर पर शाहरुख खान के नाम की आग लग गई। 'Who is Shah Rukh Khan' ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा। इस ट्रेंड के साथ जहां शाहरुख खान के चाहने वाले मुख्यमंत्री पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे तो वहीं शाहरुख खान का विरोध करने वाले लोग अपना अलग रायता फैलाए बैठे हुए थे।
बॉलीवुड के 'बादशाह' ने रात 2 बजे घुमा दिया फोन
इधर, सोशल मीडिया पर 'Who is Shah Rukh Khan' के ट्विटर पर ट्रेंड होने का सिलसिला जारी ही था कि इस बीच असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने शाहरुख खान को लेकर एक नया ट्वीट कर दिया। इस ट्वीट में हेमंत बिस्वा ने कहा कि शाहरुख खान ने उन्हें फोन किया है। हेमंत बिस्वा ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का देर रात 2 बजे फोन आया। उन्होंने गुवाहटी में 'पठान' की स्क्रीनिंग के दौरान हुई घटना पर चिंता जताई। मैंने उन्हें आश्वसान दिया है कि ये राज्य सरकार की ड्यूटी है कि कानून व्यवस्था बनी रही। हम ऐसी अप्रिय घटनाओं को नहीं होने देंगे।''
शाहरुख खान के फोन करने पर सवाल
मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा के 'कौन है शाहरुख खान?' बयान के बाद शाहरुख खान का उन्हें फोन करना कई सवाल पैदा कर गया है। कहा जा रहा है शाहरुख खान ने मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा को फोन करके यह बताने का प्रयास किया है कि आखिर वह कौन हैं... लोग का कहना है कि आज ऐसी स्थिति पैदा हो है कि जब शाहरुख खान को सामने से खुद की पहचान बतानी पड़ रही है।
पठान फिल्म को लेकर क्या विवाद?
दरअसल, पठान फिल्म पर विवाद उसके 'बेशर्म रंग' गाने से गहराया। इसमें दीपिका भगवा बिकनी पहने नजर आईं। विरोध करने वाले हिन्दू संगठनों का कहना है कि, भगवा रंग उनके लिए पूजनीय है और इसे फिल्म में बेहद अश्लील तरीके से चित्रित किया गया है। हालांकि, विरोध के बाद 'बेशर्म रंग' से भगवा रंग हटा दिया गया है।