Haryana : करनाल के पटवारखाने में सीएम फ्लाइंग ने मारी रेड, 3 पटवारी मिले मौजूद; रिकॉर्ड कब्जे में लिया

CM Flying's raid in Karnal Patwarkhana
CM Flying's raid in Karnal Patwarkhana : करनाल। हरियाणा के करनाल स्थित पटवारखाने में सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर औचक चैकिंग की। इस दरम्यान सुबह 9.20 बजे तक कार्यालय में सिर्फ तीन पटवारी ही मौजूद मिले। सीएम फ्लाइंग की टीम ने पटवारखाने के रिकॉर्ड को अपने कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। सीएम फ्लाइंग की रेड से पटवारखाने में हडक़ंप मच गया। आनन फानन अन्य पटवारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने तर्क दिया कि वे मीटिंग में गए हुए थे।
मिल रही थी लोगों के काम में देरी की शिकायत
काफी समय से लोगों की शिकायतें मिल रही थी कि पटवारखाने में अपने कामों के लिए पर उनका समय पर काम नहीं होता। उन्हें अपने काम के लिए बार-बार पटवारखाने के चक्कर काटने पड़ते हैं। इसकी जांच के लिए सीएम फ्लाइंग की टीम पटवारखाने में पहुंची थी। जाते ही टीम ने रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया।
सीएम फ्लाइंग ने लोगों से भी की पूछताछ
टीम ने पटवारखाने का रिकॉर्ड तो खंगाला ही, साथ ही कार्यालय में आने वाले लोगों से पूछताछ भी की। इस दौरान लोगों से पूछा कि वह कितने दिनों से कार्यालय में काम के लिए आ रहे हैं। उनका काम क्यों नहीं हो रहा।
ये भी पढ़ें....
हरियाणा शिक्षा विभाग में मचा हडक़ंप, तीन बड़े अधिकारी सस्पेंड; देखें क्यों हुई कार्रवाई
ये भी पढ़ें....
Haryana : रेवाड़ी बस स्टैंड पर में चाकू गोदकर युवक की हत्या, मृतक की शिनाख्त नहीं