CM Flying raided
BREAKING
60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के खिलाफ पंजाब में FIR; रणदीप हुड्डा पर भी मामला दर्ज, JAAT फिल्म के इस सीन से मचा बवाल

Haryana: सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा: पंचकूला के मोरनी में हो रही थी अफीम की खेती

CM Flying raided

CM Flying raided

CM Flying raided- सीएम फ्लाइंग ने सोमवार की शाम मोरनी के गांव ठंडोग बडियाल में छापा मारकर अफीम की खेती पकड़ी है। यह खेती हरियाणा रोडवेज के वक चालक द्वारा की जा रही थी। सीएम फ्लाइंग ने खेत में उगाए अफीम के करीब 1500 पौधे पकड़े है। 

मिली जानकारी अनुसार सोमवार शाम सीएम फ़्लाइंग की टीम ने मोरनी के गांव में दबिश दी।  इस दौरान टीम ने बडियाल गांव के एक खेत में अचानक पहुचंकर खेत में उगी अफीम पकड़ी।  इस दौरान टीम को मौके पर कोई नहीं मिला, लेकिन इतनी मात्रा में अफीम के पौधे देख टीम सन्न रह गई।  

अचानक हुई इस कार्रवाई से गांव वासी सहम गए। कुछ समय तक किसी को कुछ समझ नहीं आया। जिसके बाद देखते ही देखते खबर आग की तरह पुरे मोरनी खंड में फ़ैल गई। इस मामले में किसी भी अधिकारी ने कोई भी संतोषजनक जानकारी नहीं दी। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति द्वारा खेती की जा रही थी फ़िलहाल वह मौके पर नहीं मिला। लेकिन जिस तरह से सीएम फ़्लाइंग टीम ने अचानक छापेमारी कर इतनी बड़ी मात्रा में अफीम की खेती को पकड़ा है उससे यह लगता है कि यह कार्य बिना मिलीभगत के नहीं हो सकता।

 फसल देखकर यह लग रहा है कि यहा कई सालों से अफीम ही उगाई जा रही हैं। 

सीएम फ़्लाइंग इंचार्ज जय कुमार, एएसआई गुरमीत सिंह, मोरनी पुलिस चौंकी प्रभारी कमलजीत सिंह ने नारकोटिक्स टीमो को बुलाकर सैंपल भरवाये हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: Chandigarh होली पर हुड़दंग मचाने वाले हो जाओ सावधान: चंडीगढ़ पुलिस ने कमर कस ली, 8 डीएसपी, 25 इंस्पैक्टर, 800 एनजीओ समेत 850 पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती