रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग की छापामारी, देखें क्या-क्या मिली खामियां
- By Habib --
- Monday, 18 Apr, 2022
रेवाड़ी। CM Flying raid in Rewari: हरियाणा के जिला रेवाड़ी स्थित कोसली अनाज मंडी में एक फर्म पर सोमवार की दोपहर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापामारी की। टीम को यहां 619 क्विंटल गेहूं बगैर मार्केट फीस कटवाए अवैध रूप से रखा मिला, जिसके बाद फर्म पर हजारों रुपए का जुर्माना ठोका गया है।
सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी की टीम को सूचना मिली थी कि कोसली स्थित अनाज मंडी में गरिमा ट्रेडिंग कंपनी बगैर मार्केट फीस कटवाए गेहूं को रखा गया है। सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने सतेन्द्र कुमार के नेतृत्व में मार्केट कमेटी सचिव जितेन्द्र कुमार को साथ लेकर फर्म पर सोमवार की दोपहर रेड की।
छापामारी के दौरान गोदाम को चैक किया तो यहां 1238 कट्टे यानी 619 क्विटंल गेहूं बगैर मार्केट फीस कटवाए रखा मिला। तमाम कागजातों की जांच करने के बाद गड़बड़ी पाए जाने पर फर्म पर 75958 रुपए का जुर्माना ठोका गया है।
फर्म से जुड़े सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार 500 रुपए बोनस देगी। इसलिए एक जमींदार उसके यहां 50 एकड़ का गेहूं रख गया तो उसने गलत क्या कर दिया। मार्केट कमेटी के अधिकारी रिश्वतखोरी में लगे हैं। अवैध वसूली नहीं होने पर मार्केट कमेटी के कर्मचारी और अधिकारी मिलकर ऐसी कार्रवाई कराते हैं। वहीं मार्केट कमेटी के सचिव ने आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि खरीद का सीजन चल रहा है। रूटीन चैकिंग की जाती है। इस तरह के आरोप लगाना गलत है।