हरियाणा से बड़ी ख़बर ,पानीपत में CM फ्लाइंग की रेड

हरियाणा से बड़ी ख़बर ,पानीपत में CM फ्लाइंग की रेड

हरियाणा से बड़ी ख़बर

हरियाणा से बड़ी ख़बर ,पानीपत में CM फ्लाइंग की रेड

चंडीगढ़। पानीपत नगर निगम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक सीएम फ्लाइंग करनाल की टीम ने पानीपत नगर निगम पर अचानक रेड कर दी... करीब 6 से 7 गाड़ियों में पहुंचे 35 से 40 कर्मचारियों ने निगम के दोनों कार्यालय पर कार्रवाई की... इस दौरान सीएम फ्लाइंग डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि लगातार लोगों की शिकायतें मिल रही थी और भ्रष्टाचार की शिकायतें आ रही थी जिसके चलते आज निगम के दोनों कार्यालय पर कार्रवाई की जा रही है उन्होंने बताया कि इस दौरान ज्यादातर कर्मचारी रेड के दौरान अनुपस्थित मिले डीएसपी ने बताया कि गैरहाजिर कर्मचारियो की एक रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी...
इसके बाद टीम ने निगम अधिकारियों से प्रॉपर्टी आईडी, एनडीसी , स्ट्रीट लाइट और अन्य कई विकास कार्यों का डाटा तलब किया।
सुबह 9:00 बजे दोनों निगम कार्यालय में पहुंची टीम में से 20 कर्मचारी देवी लाल कंपलेक्स के बाहर बैठे और 20 ने पालिका बाजार निगम कार्यालय में डेरा डाला।
टीम के सदस्यों ने दोनों कार्यों के मेन गेट पर बैठकर हाजिरी चेक की। यहीं से निगम अधिकारियो को पूछताछ के बाद जाने दिया। इसके बाद आने जाने वालों का रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज करवाया।।...

इस दौरान अपने काम को लेकर पहुंचे आम लोगों ने बताया कि वह कई कई महीनों से चक्कर काट रहे हैं जिनमें से एक युवक से सीएम फ्लाइंग की टीम ने बातचीत की जो पिछले 3 महीने से प्रॉपर्टी टैक्स के मामले को लेकर चक्कर काट रहा था लेकिन पीएम प्लान की टीम ने युवक से बातचीत कर मौके पर ही उसकी समस्या का निवारण करवाया...

बता दें कि पिछले 12 साल में नगर निगम पर सीएम फ्लाइंग करनाल की यह अब तक की सबसे बड़ी रेड है।
हरियाणा से बड़ी ख़बर ,पानीपत में CM फ्लाइंग की रेड

XEN बिना सूचना दिए मिले अनुपस्थित

डीएसपी के मुताबिक उनके पास अधिकारी और कर्मचारियों के लेट आने की भी शिकायतें हैं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर आज सुबह जब ठीक 9 बजे वे कार्यालय पहुंचे। तो यहां कई कर्मचारी और अधिकारी समय पर उपस्थित नहीं मिले।

इतना ही नहीं XEN प्रदीप कल्याण बिना बताए ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। डयूटी के वक्त 9 बजे अधिकांश तक नहीं पहुंचा।

हरियाणा से बड़ी ख़बर ,पानीपत में CM फ्लाइंग की रेड
2016 की फाइल भी है लंबित
जानकारी देते हुए सीएम फ्लाइंग एवं सीआईडी डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि उनके पास काफी पुरानी शिकायतें आई हुई हैं शिकायत 2016 तक की भी आई हुई है। प्रॉपर्टी आईडी, NDCA, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, लेवल-2 की फाइल, साफ-सफाई समेत अनेकों तरह के कामों की शिकायतें आई हुई है।

शिकायतें मिल रही थी कि महीनों-महीनों तक अधिकारी-कर्मचारी चक्कर लगवा रहे हैं, मगर उनके काम नहीं हो रहे हैं। अक्सर उनकी फाइलों को किसी न किसी तरह की कमियां बता कर फेंक दिया जाता है। अगर कोई फाइल जमा कर ली गई, तो उस फाइल को कर्मचारी बिना किसी सिफारिश के नहीं निकालते हैं। जिन लोगों की सिफारिशें नहीं है, उनकी फाइलें अपने पास जमा कर ली जाती है