CM flying raid in Narnaul, see what happened
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

नारनौल में सीएम फ्लाइंग की रेड, देखें क्या हुई कार्रवाई 

Narnaul-Parking

CM flying raid in Narnaul, see what happened

CM flying raid in Narnaul, see what happened : नारनौल। नारनौल (Narnaul) में दोपहर बाद बस स्टैंड के सामने चल रही वाहन पार्किंग पर सीएम फ्लाइंग (CM flying) ने छापा मारा। इस दौरान नगर परिषद के अधिकारी भी साथ रहे। छापामार टीम ने दो पार्किंग पर कार्रवाई की। इस दौरान दोनों पार्किंग संचालकों को नोटिस थमाया और 2 दिन के अंदर अंदर आवश्यक दस्तावेज दिखाने व लाइसेंस लेने के बारे में कहा। अगर 2 दिन के अंदर अंदर पार्किंग संचालकों ने दस्तावेज नहीं दिखाए तो पार्किंग सील कर दी जाएगी।

नारनौल (Narnaul) बस स्टैंड के पास अंशु और श्याम नाम से दो वाहन पार्किंग चलाई जा रही हैं। यहां पर सैकड़ों की संख्या में वाहन चालक अपने वाहनों को खड़ा करके जाते हैं। हरियाणा रोडवेज़ जीएम ने बस स्टैंड के अंदर एक पार्किंग का ठेका छोड़ा था, मगर वह पार्किंग का ठेका कामयाब नहीं हो पाया। इससे नाराज होकर उक्त ठेकेदार ने बस स्टैंड के सामने चलाई जा रही दोनों पार्किंग की शिकायत स्थानीय प्रशासन को की थी।

ठेका संचालक की शिकायत के बाद शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग (CM flying) ने दोनों वाहन पार्किंग पर छापा मारा। छापेमारी में सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सुबे सिंह, एएसआई सुनील, एएसआई सचिन, एएसआई कर्मपाल के अलावा हेड कांस्टेबल सुनील रहे। वहीं नगर परिषद से एक्शन अंकित कुमार वो सुमनलता तथा सीआईडी विभाग से एसआई नरेंद्र कुमार शामिल रहे।