Rewari में CM फ्लाइंग व ANC की छापेमारी, कहीं बिना लाइसेंस पिलाई जा रही थी शराब तो कहीं हो रही थी नशा तस्करी

Rewari में CM फ्लाइंग व ANC की छापेमारी, कहीं बिना लाइसेंस पिलाई जा रही थी शराब तो कहीं हो रही थी नशा तस्करी

Rewari में CM फ्लाइंग व ANC की छापेमारी

Rewari में CM फ्लाइंग व ANC की छापेमारी

रेवाड़ी। CM Flying and ANC raids in Rewari: कोसली के एक होटल में चल रहे अवैध अहाता पर सीएम फ्लाइंग (CM Flying) की टीम ने छापेमारी की है। होटल में अवैध रूप से लोगों को शराब पिलाई जा रही थी। टीम के पहुंचने पर शराब पी रहे लोग मौके से भाग गए।छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे। होटल के फ्रिज से शराब व बीयर भी बरामद हुई है। आबकारी विभाग ने कोसली थाना में शिकायत दी है।

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि कोसली कस्बा के धारौली टी-प्वाइंट पर आशीष होटल में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है। होटल के अंदर ही लोगों को अवैध रूप से शराब भी उपलब्ध कराई जा रही है। सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अगुवाई में होटल में पहुंच गई। टीम में आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर आशीष कुमार भी शामिल रहे। टीम द्वारा छापेमारी करते ही होटल में हड़कंप मच गया और वहां शराब पी रहे लोग भाग गए। मौके पर कुर्सियां व टेबल रखी हुई थी। टेबल पर शराब की बोतल व गिलास भी रखे हुए थे।

शराब व बीयर बरामद (liquor and beer seized)

टीम ने होटल संचालक सतेंद्र को मौके पर ही काबू कर लिया और अहाता चलाने का लाइसेंस दिखाने को कहा। होटल संचालक के पास कोई लाइसेंस नहीं था। आबकारी निरीक्षक ने जांच की तो होटल के फ्रीज में शराब व बीयर की बोतलें भी रखी हुई मिली। आरोपित होटल संचालक के पास शराब व बीयर बेचने से संबंधित भी कोई लाइसेंस नहीं था। आबकारी निरीक्षक आशीष कुमार ने आरोपित के विरुद्ध कोसली थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।

अवैध अहातों पर हो रही कार्रवाई (Action being taken on illegal enclosures)

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने कहा कि अवैध रूप से चल रहे अहातों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में होटल पर छापेमारी की गई थी। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

यह पढ़ें:

हरियाणा में आईएएस व एचसीएस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें किसे कहां लगाया

Haryana : आम आदमी पार्टी ने सीएम कार्यालय के अधिकारियों पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोप, देखें क्या कहा...

Haryana : ऊर्जा संरक्षण एवं सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प हरियाणा सरकार