सीएम धामी ने कहा- प्रदेश में भी चलेगा बुलडोजर, योगी बोले-चंपावत करेगा उत्तराखंड के विकास का नेतृत्व

सीएम धामी ने कहा- प्रदेश में भी चलेगा बुलडोजर, योगी बोले-चंपावत करेगा उत्तराखंड के विकास का नेतृत्व

सीएम धामी ने कहा- प्रदेश में भी चलेगा बुलडोजर

सीएम धामी ने कहा- प्रदेश में भी चलेगा बुलडोजर, योगी बोले-चंपावत करेगा उत्तराखंड के विकास का नेतृत्व

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में इस समय राजनीतिक हलचल काफी तेज है। चंपावत में होने जा रहा विधानसभा उप चुनाव (Champawat Assembly By Election) भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) के लिए अग्निपरीक्षा साबित होने जा रहा है। इस परीक्षा को पार्टी हर हाल में पास करना चाहती है। सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को पार्टी ने यहां से उम्मीदवार बनाया है। विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा सीट गंवा दी थी। हालांकि, चुनाव के बाद पार्टी को जब 70 में से 47 सीटों पर जीत मिली तो इसे पुष्कर सिंह धामी की सफलता से जोड़ा गया। बदले हालात के बाद भी धामी ने काफी कम समय में संगठन और पार्टी में मजबूत पकड़ बनाई। पार्टी ने युवा चेहरे पर भरोसा करते हुए सीएम बनाया तो चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने उनके लिए रास्ता साफ किया। अब सीएम पुष्कर सिंह धामी को चंपावत की परीक्षा पास करनी है। ऐसे में उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) खड़े दिख रहे हैं।

चंपावत के टनकपुर इलाके में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोड शो किया। रोड शो के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी साथ में मौजूद थे। किसी उप चुनाव में इस प्रकार का तामझाम पहली बार देखने को मिल रहा है। इसका कारण भाजपा की जीत की जरूरत माना जा रहा है। पार्टी हर हाल में अपने मुख्यमंत्री को यहां से जीतता हुआ देखना चाहती है। इसके लिए पार्टी की ओर से योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतार दिया गया है। योगी आदित्यनाथ अभी हिंदुत्व के ब्रांड एंबेस्डर के रूप में पेश किए जा रहे हैं। चंपावत में हिंदुत्व आधार को लेकर वोटिंग की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ इस वर्ग को लुभाने का प्रयास करते दिखे। शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने लंबा रोड शो किया। इस दौरान टनकपुर इलाके में भाजपा समर्थकों का जोश देखते ही बन रहा था। सड़कों पर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। इस रोड शो में सीएम योगी, सीएम धामी के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहे।

31 मई को होना है मतदान

चंपावत में 31 मई को चुनाव होना है। इसके लिए तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है। भाजपा अपनी तैयारियों को धार दे रही है। वहीं, कांग्रेस की ओर से भी कड़ी टक्कर की रणनीति तैयार की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को करीब 11 बजे टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित हेलीपैड पर उतरे। वहां से रोड शो करते हुए गांधी मैदान स्थित रैली स्थल पर पहुंचे। रैली में सीएम योगी के साथ सीएम धामी, केंद्रीय मंत्री अजय भट्‌ट और धामी कैबिनेट के कई सदस्यों की मौजूदगी रही।

चुनाव से पहले विकास से लेकर यूसीसी तक

विधानसभा उप चुनाव से पहले चंपावत में विकास योजनाओं से लेकर समान नागरिक संहिता तक की चर्चा की गई। सीएम धामी ने चंपावत के विकास के लिए 300 करोड़ की योजना शुरू करने की बात कही है। वहीं, समान नागरिक संहिता के लिए ड्राफ्ट कमेटी के गठन और उसकी रिपोर्ट आते ही उसे लागू करने का भी दावा किया गया है। सीएम धामी ने पिछले दिनों भंवर में फंसे होने की बात करके उत्तराखंड के राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। ऐसे में देखना होगा कि 31 मई को होने वाले मतदान में मतदाता उन्हें भंवर से निकालते हैं या नहीं।