Navratri से ठीक पहले पूर्णागिरि धाम पहुंचे CM धामी, कहां से लड़ेंगे उपचुनाव? मंच से बताया अपना मन
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

Navratri से ठीक पहले पूर्णागिरि धाम पहुंचे CM धामी, कहां से लड़ेंगे उपचुनाव? मंच से बताया अपना मन

Navratri से ठीक पहले पूर्णागिरि धाम पहुंचे CM धामी

Navratri से ठीक पहले पूर्णागिरि धाम पहुंचे CM धामी, कहां से लड़ेंगे उपचुनाव? मंच से बताया अपना मन

चम्पावत : पुष्कर सिंह धामी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद चम्पावत में अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम धामी ने अपने संबोधन में कई बार चम्पावत से अपने जुड़ाव को जनता के साथ साझा किया। उन्होंने मंच पर खुलकर तो चम्पावत विधानसभा से चुनाव लडऩे का एलान नहीं किया, लेकिन उनके संबोधनों ने जरूर यह संकेत दिए। जिसे सुनकर जनता काफी गदगद व अश्वस्त है। वहीं विधायक कैलाश गहतोड़ी ने एक बार फिर सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोडऩे के लिए एलान किया। 

बनबसा के चूना भट्टा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विधायक गहतोड़ी ने मंच से बोलते हुए कहा कि चम्पावत का विकास मेरी प्राथमिकता है। मैं सीएम धामी को एक बार फिर चम्पावत विधानसभा सीट से लडऩे के लिए आमंत्रित कर रहा हूं। उन्होंने चुनाव में कई बार मेरे क्षेत्र में आकर चुनाव प्रचार किया।

क्षेत्र की जनता भी यही चाहती है कि सीएम हमारी सीट से लड़े और यह सीएम सीएम की सीट कहलाए। वहीं सीएम धामी ने विधायक कैलाश गहतोड़ी को जीताने पर जनता का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि मैं विधायक गहतोड़ी के प्रचार में कई बार आया।

जनता ने मेरी भावनाओं का सम्मान किया। मैं चम्पावत के विकास के लिए हमेशा कटिबद्ध हूं। विधायक ने जो भी मांगे रखी है उन्हें पूरा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। सीएम ने कई बार अपने संबोधन में टनकपुर, बनबसा व चम्पावत से जुड़ी यादों को ताजा किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से मेरा गहरा जुड़ाव है। मैं आप सबकी भावनाओं का सम्मान करता हूं।

चुनाव लडऩे का फैसला पार्टी हाईकमान तय करेगा। मां पूर्णागिरि का आशीर्वाद मुझे हमेशा मिला है। यही वजह है कि मैं मां का आशीर्वाद लेने आया हूं। साथ ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करूंगा। पार्टी हाइकमान तक जनता की भावनाओं पहुंचेगी और पार्टी ही मेरे चुनाव लडऩे का क्षेत्र तय करेगी।