सीएम धामी ने आवासीय परिसर में फहराया ध्वज, प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र की शुभकामनाएं
Uttarakhand CM Dhami Hoisted the Tricolor
देहरादून। Republic Day 2025: 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देहरादून के परेड ग्राउंड में परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान ध्वजारोहण के बाद झांकियों को निकाला गया। विभिन्न सैन्य बलों ने परेड के दौरान अपना शौर्य दिखाया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय खेलों की झांकी भी निकाली गई।
38वें राष्ट्रीय खेल पर आधारित सूचना विभाग की झांकी को मिला प्रथम स्थान
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में 38वें राष्ट्रीय खेल पर आधारित सूचना विभाग की झांकी को प्रथम स्थान मिला। इस झांकी में उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं और उत्तराखंड के पारंपरिक खेल मलखंब को प्रदर्शित किया गया।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना विभाग की झांकी को प्रथम स्थान मिलने पर महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी को पुरस्कार प्रदान किया।
गणतंत्र दिवस पर परेड ग्राउंड के चारों ओर रहा जीरो जोन
कार्यक्रम के दौरान ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों एवं रेहडियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहा। पासधारकों व वीवीआईपी को छोड़कर इनर प्वाइंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं गया। आम नागरिकों ने परेड मैदान के बाहर निर्धारित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड मैदान के प्रवेश द्वार से प्रवेश किया। पुलिस की ओर से इनर व आउटर बैरियर प्वाइंट बनाए गए।
- गणतंत्र दिवस परेड के दौरान परेड ग्राउण्ड के चारों ओर जीरो-जोन रहा।
- वीआईपी/अधिकारीगण ने ईसी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कान्वेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार (मुख्य गेट नंबर-01) से प्रवेश किया।
- गणतंत्र दिवस परेड के समस्त प्रतिभागी, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले समस्त नागरिक आदि अपने वाहन रेंजर ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कालेज/आइआरडीटीए आडिटोरियम निकट सर्वे चौक में पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड के दोनों सामान्य प्रवेश द्वार (गेट नंबर-04 व 05) से कार्यक्रम स्थल में पहुंचे।
यहां रही पार्किंग व्यवस्था
- वीआईपी व अधिकारी के वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे रही।
- गणतंत्र दिवस परेड के समस्त प्रतिभागी, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले बुजुर्गों/बच्चों/महिलाओं आदि के वाहन रेंजर ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कालेज निकट सर्वे चौक में पार्क हुए।
- धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले समस्त वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क हुए।
- सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कालेज ग्राउंड में पार्क हुए।
- राजपुर रोड से परेड में प्रतिभाग/दर्शकों के वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड़ पर दीवार के किनारे वन-साइड स्ट्रीट व लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क हुए।
भाजपा कार्यालय में फहराया तिरंगा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राजसभा सांसद नरेश बंसल एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत के लिए हम सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा राज्य के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।