फिल्म नायक के अनिल कपूर वाला एक्शन: उत्तराखंड में CM पुष्कर धामी की ताबड़तोड़ छापेमारी, काम में लापरवाही देख बोले- इनका सस्पेंशन ऑर्डर निकालो

फिल्म नायक के अनिल कपूर वाला एक्शन: उत्तराखंड में CM पुष्कर धामी की ताबड़तोड़ छापेमारी, काम में लापरवाही देख बोले- इनका सस्पेंशन ऑर्डर निकालो

CM Dhami conducts surprise inspection of RTO office in Dehradun

CM Dhami conducts surprise inspection of RTO office in Dehradun

Uttarakhand News :  उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का फिल्म नायक के अनिल कपूर वाला एक्शन देखने को मिला है| जिस प्रकार से फिल्म नायक में एक दिन का सीएम बनके अनिल कुमार ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी और लापरवाही/भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की ठीक उसी प्रकार से उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को RTO कार्यालय देहरादून में अचानक छापा मारा|

धामी के अचानक पहुंचने से RTO कार्यालय में हड़कंप मच गया| वहीं, सीएम धामी ने अपने इस औचक निरीक्षण में यहां एक बड़ी खामी यह पाई कि यहां काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी समय पर ड्यूटी नहीं आ रहे थे| बड़े स्तर पर अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी से नदारद हो रखे थे| जहां उनके द्वारा काम में ऐसी लापरवाही देख सीएम धामी का गुस्सा देखते ही बना|

बोले- सस्पेंशन ऑर्डर निकालो....

बतादें कि, सीएम धामी के इस औचक निरीक्षण में RTO कार्यालय में हालात ऐसे पाए गए कि पूरे स्टाफ में कम से कम 80% स्टाफ ड्यूटी से नदारद था| जिसमें संभागीय परिवहन अधिकारी (RTO) की भी मौजूदगी थी| फिलहाल, सीएम धामी ने संभागीय परिवहन अधिकारी (RTO) को तो सस्पेंड ही करने का आर्डर दे दिया, जबकि बाकि के नदारद स्टाफ की सैलरी रोकने का आदेश सुना दिया| इसके अलावा नदारद स्टाफ के खिलाफ और भी बनती कार्रवाई की बात कही|

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश की जनता को सही प्रकार से सुविधाएं मिलें इसके लिए सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों-कर्मचारियों का दफ्तर में मौजूद रहना और समय से पहुंचना जरुरी है| अगर दफ्तर का 10 बजे का समय है तो 10 बजे पहुंच जाएं| सीएम धामी ने बताया कि कुछ दिनों से RTO कार्यालय के संबंध में शिकायत मिल रही थी इसलिये यह औचक निरीक्षण किया|

CM Dhami conducts surprise inspection of RTO office in Dehradun
CM Dhami conducts surprise inspection of RTO office in Dehradun
CM Dhami conducts surprise inspection of RTO office in Dehradun
CM Dhami conducts surprise inspection of RTO office in Dehradun