फिल्म नायक के अनिल कपूर वाला एक्शन: उत्तराखंड में CM पुष्कर धामी की ताबड़तोड़ छापेमारी, काम में लापरवाही देख बोले- इनका सस्पेंशन ऑर्डर निकालो
CM Dhami conducts surprise inspection of RTO office in Dehradun
Uttarakhand News : उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का फिल्म नायक के अनिल कपूर वाला एक्शन देखने को मिला है| जिस प्रकार से फिल्म नायक में एक दिन का सीएम बनके अनिल कुमार ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी और लापरवाही/भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की ठीक उसी प्रकार से उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को RTO कार्यालय देहरादून में अचानक छापा मारा|
धामी के अचानक पहुंचने से RTO कार्यालय में हड़कंप मच गया| वहीं, सीएम धामी ने अपने इस औचक निरीक्षण में यहां एक बड़ी खामी यह पाई कि यहां काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी समय पर ड्यूटी नहीं आ रहे थे| बड़े स्तर पर अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी से नदारद हो रखे थे| जहां उनके द्वारा काम में ऐसी लापरवाही देख सीएम धामी का गुस्सा देखते ही बना|
बोले- सस्पेंशन ऑर्डर निकालो....
बतादें कि, सीएम धामी के इस औचक निरीक्षण में RTO कार्यालय में हालात ऐसे पाए गए कि पूरे स्टाफ में कम से कम 80% स्टाफ ड्यूटी से नदारद था| जिसमें संभागीय परिवहन अधिकारी (RTO) की भी मौजूदगी थी| फिलहाल, सीएम धामी ने संभागीय परिवहन अधिकारी (RTO) को तो सस्पेंड ही करने का आर्डर दे दिया, जबकि बाकि के नदारद स्टाफ की सैलरी रोकने का आदेश सुना दिया| इसके अलावा नदारद स्टाफ के खिलाफ और भी बनती कार्रवाई की बात कही|
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश की जनता को सही प्रकार से सुविधाएं मिलें इसके लिए सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों-कर्मचारियों का दफ्तर में मौजूद रहना और समय से पहुंचना जरुरी है| अगर दफ्तर का 10 बजे का समय है तो 10 बजे पहुंच जाएं| सीएम धामी ने बताया कि कुछ दिनों से RTO कार्यालय के संबंध में शिकायत मिल रही थी इसलिये यह औचक निरीक्षण किया|
LIVE : RTO कार्यालय, देहरादून में औचक निरीक्षण करते हुए https://t.co/ZU3CnXfdy6
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 18, 2022