उत्तराखंड में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक का दूसरा दिन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हुए शामिल
Uttarakhand BJP Meeting
Uttarakhand BJP Meeting: भाजपा की कार्यसमिति में सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) समेत सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री और मंत्री, कार्यसमिति के मंच पर संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ होंगे। संगठन के सामने सरकार के कामकाज की समीक्षा होगी। खासकर जिलों का प्रभार संभाल रहे मंत्रियों के कार्यों को भी बारीकी से परखा जाएगा।
दो दिवसीय कार्यसमिति में पहले दिन संगठन के प्रदेश पदाधिकारी(regional office bearers of the organization) पहुंचे। उन्हें प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने पार्टी के भावी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए इनकी सफलता के लिए जुटने को कहा। इस बीच सोमवार को मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री, सांसद और विधायक भी कार्यसमिति में शामिल होंगे।
धामी सरकार के अभी तक के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। इसमें योजनाओं व उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने में संगठन का कामकाज परखा जाएगा। कमियों को दूर करने के साथ ही भावी कार्यक्रमों की सफलता के लिए सरकार के साथ तालमेल बनाया जाएगा।मुख्य तौर पर मंत्रियों के अभी तक के रिपोर्ट कार्ड को चेक किया जाएगा। इसमें जिलों का प्रभार मिलने के बाद किए कामों पर चर्चा होगी। जनपदों में निर्धारित प्रवास को लेकर भी जवाब-तलब होगा।
जन मुद्दों के निस्तारण और जनता को राहत से जुड़ी कौन सी नई योजनाएं तैयार की गई, इस पर भी बात होगी। सीएम-मंत्रियों से इसी साल होने वाले निकाय चुनाव में जीत के लिए भी वार्ता होगी। आम चुनाव के मद्देनजर भी प्रस्तावित कार्यक्रमों से अवगत कराते हुए सुझाव भी लिए जांएगे।
कार्यकर्ताओं को जल्द मिलेंगे दायित्व वर्मा / Workers will soon get responsibility Verma
भाजपा की सहप्रभारी रेखा वर्मा ने कहा कि कार्यसमिति के माध्यम से संगठन की मजबूती पर चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक धामी सरकार का काम बेहतर है। मंत्री भी बाखूबी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। उनके कामों की भी समीक्षा की जा रही है। कार्यकर्ताओं को सरकार में दर्जा बांटने का समय भी जल्द आने वाला है।
यह पढ़ें:
मुख्यमंत्री धामी ने कहा- पिछली यात्रा ऐतिहासिक रही, इस बार भी रिकॉर्ड तोड़ेगी
भाजपा विधायक को मिली धमकी, कहा- 'गाजर-मूली की तरह काट दूंगा और इतनी टेंशन दूंगा कि तू मर जाएगा'