सीएम धामी ने उत्तराखंड की जनता से की अपील, बोले- राष्ट्र के हित के लिए करें मतदान

सीएम धामी ने उत्तराखंड की जनता से की अपील, बोले- राष्ट्र के हित के लिए करें मतदान

सीएम धामी ने उत्तराखंड की जनता से की अपील

सीएम धामी ने उत्तराखंड की जनता से की अपील, बोले- राष्ट्र के हित के लिए करें मतदान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी (candidate) एसएस कलेर ने खटीमा में और निवर्तमान (outgoing) विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल (Assembly Speaker Premchand Agrawal) ने ऋषिकेश में अपना वोट देकर लोकतंत्र (Democracy) को मजबूत करने के लिये सभी मतदाताओं (voters) से मतदान की अपील की। कहा कि वोटरों को मतदान जरूर करना चाहिए। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया और तीन घंटे बाद पूर्वाह्न 11 बजे तक 20.97 फीसदी मतदान हुआ। 

पूरे राज्य में आज एक ही चरण में मतदान हो रहा है और लोगों में मतदान करने के लिए काफी उत्साह देखा गया। राज्य में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। अभी तक किसी तरह की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली है। कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधानसभा नर्विाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी सतपाल महाराज ने सुबह सेडियाखाल स्थित बूथ पर जाकर सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की थी।

 नई टिहरी में कॉन्वेंट स्कूल के मतदान केंद्रों पर डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने मतदान किया। नई टिहरी में उजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने भी वोट डाला। पूरे देहरादून जिले में मतदान जारी है।   देहरादून, पिथौरागढ़, हरद्विार, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, उधमसिंह नगर जनपदों के अनेक पोलिंग स्टेशन पर सुबह सात बजे से ही मतदाता लम्बी कतार में खड़े दिखाई दिए। जो मतदान केन्द्र खुलने का इंतजार कर रहे थे। कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने के कारण पोलिंग बाधित होने की भी सूचना सामने आयी है।

गौरतलब है कि राज्य की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल  81 लाख, 72 हजार, 173 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें 35 प्रवासी मतदाता भी शामिल हैं। यह मतदाता 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें मुख्यमंत्री धामी, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, आम आदमी पार्टी के कर्नल अजय कोठियाल (सेनि.) भी शामिल हैं।
इस बार राज्य में पहली बार नर्विाचन आयोग ने दव्यिांगों, गर्भवती महिलाओं और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले वरष्ठि जनों के लिए विशेष व्यवस्था की हैं।