कड़े रुख में CM भगवंत मान: पंजाबी सिंगरों को दी चेतावनी, देखिये पूरा मसला क्या है?
CM Bhagwant Mann warns to Punjabi Singers
CM Bhagwant Mann : एक तरफ जहां पंजाब में नशा सबसे बड़ी समस्या है और सीएम भगवंत मान इसपर एक्शन लेते दिख रहे हैं तो वहीं साथ ही पंजाब में बन्दूक की दिलचस्पी और गैंगस्टरवाद पर भी लगाम लगाने की जरुरत है| फिलहाल, खबर पंजाबी सिंगरों से जुड़ी हुई है| जिन्हें CM भगवंत मान की ओर से अब चेतावनी दी गई है|
यह पढ़ें - मोहाली में बड़ा हादसा: कार के उड़े चीथड़े, हादसे की तस्वीरें देख सिहर जाएंगे आप
दरअसल, मसला है पंजाबी सिंगरों द्वारा पंजाबी गानों में बंदूकों और गैंगस्टरगीरी दिखाने का| CM भगवंत मान ने इसकी निंदा की है| सीएम मान ने कहा कि पहले तो मेरी अपील है कि पंजाबी सिंगर्स इस तरह से गाने पेश न करें और अगर वह ऐसा करते हैं तो उनके लिए चेतावनी यह है कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी| इसलिए पंजाबी सिंगर्स बंदूकों और गैंगस्टरगीरी के साथ गाने लाने बंद कर दें|
समाज को भड़काना हमारा प्रयास न हो...
CM भगवंत मान ने कहा कि ऐसा करने से समाज में हिंसा, घृणा-दुश्मनी भड़क सकती है| आसामाजिक कृत्यों को प्रोत्साहन मिल सकता है| ऐसे में इस तरह के गाने बनाने से बिलकुल परहेज करें| CM भगवंत मान ने कहा हमारा प्रयास समाज को भड़काने का न हो बल्कि हमारा प्रयास ऐसा हो कि समाज में एक अच्छा संदेश जाए| CM भगवंत मान ने कहा कि पंजाबी सिंगर्स पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत की संस्कृति और विरासत को अपने गानों में दर्शाएं| ज्यादा अच्छा रहेगा|