गुस्से में CM भगवंत मान; पटवारी-कानूनगो और डीसी दफ्तर के कर्मचारियों को दे डाली ऐसी खरी चेतावनी, यह कदम उठाया तो नौकरी मुश्किल में!
CM Bhagwant Mann Warns Patwari-Kanungo and DC Office Staff in Punjab
CM Bhagwant Mann Warns Patwari-Kanungo: पंजाब में पटवारी-कानूनगो और डीसी दफ्तर के कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर सीएम भगवंत मान गुस्से में आ गए हैं और सीधेतौर पर एक कड़ी चेतावनी जारी कर दी है। दरअसल, पंजाब के पटवारी-कानूनगो और डीसी दफ्तर के कर्मचारी हड़ताल शुरू करने जा रहे हैं। लेकिन सीएम मान ने जिस तरह से चेतावनी दी है उसके बाद उन्हें हड़ताल पर जाने से पहले एक बार सोचना पड़ेगा।
सीएम मान ने ट्वीट करते हुए लिखा है- ''जानकारी के मुताबिक रिश्वतखोरी के मामले में फंसे अपने एक साथी के पक्ष में पटवारी-कानूनगो और अपनी निजी मांगों को लेकर डीसी ऑफिस के कर्मचारी आने वाले दिनों में कलम छोड़ हड़ताल पर रहेंगे... इसलिए मैं यह बताना चाहता हूं कि आप कलम छोड़ो हड़ताल पर जाइए लेकिन बाद में सरकार यह तय करेगी कि कलम फिर किसके हाथ में देनी है और किसके हाथ में नहीं...'' सीएम मान ने आगे लिखा- ''हमारे पास कई शिक्षित बेरोजगार हैं जो आपकी कलम उठाने के लिए तैयार हैं.. पंजाब के लोगों की परेशानी नहीं बढ़ने देंगे। ''
यानि सीएम मान एक्शन मोड में
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जिस प्रकार से खुली चेतावनी दी है उससे यह जाहिर होता है कि सरकार हड़ताल से डरने वाली नहीं है बल्कि सख्त एक्शन अलग से ले लेगी। मसलन, चेतावनी के बावजूद अगर पटवारी-कानूनगो और डीसी दफ्तर के कर्मचारियों की हड़ताल होती है तो फिर बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है.