पंजाब में CM भगवंत मान की सीधी चेतावनी: बोले- नेताओं, अफसरों और रसूखदारों के पास 31 मई तक का समय, इसके बाद फिर... जानिए पूरा मामला

पंजाब में CM भगवंत मान की सीधी चेतावनी: बोले- नेताओं, अफसरों और रसूखदारों के पास 31 मई तक का समय, इसके बाद फिर... जानिए पूरा मामला

CM Bhagwant Mann warning to the leaders and officers in Punjab

CM Bhagwant Mann warning to the leaders and officers in Punjab

Punjab News : पंजाब में अब आम आदमी पार्टी की सरकार है और सीएम की कुर्सी संभाले भगवंत मान एक्शन में नजर आ रहे हैं| वहीं, अब सीएम मान ने चेतावनी देने का काम किया है| मान ने पंजाब में नेताओं, अफसरों और रसूखदारों को सीधी चेतावनी दे डाली है|

यह पढ़ें - पंजाब पुलिस शर्मसार: SP रैंक के इस अफसर ने करवा दी थू-थू, ASI के जरिये खेल रहा था ऐसा गंदा खेल

दरअसल, मामला सरकारी जमीन पर कब्जे से जुड़ा हुआ है| सीएम मान ने कहा है कि पंजाब में जिन नेताओं, अफसरों और रसूखदारों ने सरकारी या पंचायत जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है वो फौरन कब्जा छोड़ दें| सीएम मान ने कहा कि ऐसा करने के लिए उनके पास 31 मई तक समय है| इसके बाद वह फिर अंजाम को तैयार रहें|

सीएम मान ने सुबह-सुबह किया ट्वीट...

दरअसल, सीएम मान ने यह बीत ट्वीट करते हुए कही| मान ने बुधवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा- मैं उन लोगों से आग्रह करता हूं जिन्होंने अवैध रूप से सरकारी या पंचायत भूमि पर कब्जा कर लिया है, चाहे वे राजनेता हों या अधिकारी या कोई प्रभावशाली लोग, अपना अवैध कब्जा छोड़ दें और 31 मई तक उस जमीन को सरकार को सौंप दें। नहीं तो विधिवत जो कार्रवाई होगी वो की जाएगी|

CM Bhagwant Mann warning to the leaders and officers in Punjab
CM Bhagwant Mann warning to the leaders and officers in Punjab

 

पंचायती राज मंत्री हैं कुलदीप सिंह धालीवाल.....

बतादें कि, पंजाब में वर्तमान में कुलदीप सिंह धालीवाल ग्रामीण और पंचायती राज मंत्री हैं| पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे हटाने को लेकर धालीवाल भी एक्शन में नजर आ रहे हैं|

सीएम मान ने पहले ही कह रखी है यह बात ....

बतादें कि, पंजाब की सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने अलग-अलग विभागों की भ्रष्टाचारी पर नकेल कसनी शुरू कर दी है| सीएम मान बार-बार यह ऐलान करते नजर आ रहे हैं कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दास्त नहीं किया जायेगा|