पंजाब में गवर्नर शासन की बात; CM भगवंत मान ने Tweet कर ये क्या लिखा?
CM Bhagwant Mann Tweet on Governor Rule in Punjab
CM Bhagwant Mann Tweet on Governor Rule in Punjab: पंजाब में आपराधिक वारदातों और पनपते खालिस्तानी मूवमेंट को देखते हुए यहां की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। कानून-व्यवस्था बिगड़ती नजर आ रही है। वहीं बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर पंजाब की 'आप सरकार' निशाने पर है। एक ओर जहां राजनीतिक तौर पर नेता सरकार पर हमलावार हैं तो साथ ही लोग भी इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं। आलम यह है कि, पंजाब में गवर्नर शासन लागू होने की बातें शुरू हो गई हैं। जहां इसी को लेकर अब पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक ट्वीट जारी किया है। इस ट्वीट में उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधा।
सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा- ''कैप्टन अमरिंदर सिंह, केवल ढिल्लों, बलबीर सिद्धू, फतेह जंग बाजवा, राज कुमार वेरका, गुरप्रीत कांगड़, राणा सोढ़ी जो पहले कांग्रेस के थे और अब बीजेपी के हैं। उन्हें अक्सर गवर्नर हाउस के पास देखा जा रहा है। ये सभी पंजाब में गवर्नर शाशन की बात कर रहे हैं। पंजाब के लोग जानते हैं कि ये हमेशा पंजाब विरोधी रहे हैं।
आपको बतादें कि, पंजाब में बीजेपी के नेता लगातार यह बयान जारी कर रहे हैं कि अगर पंजाब की कानून व्यवस्था यहां की सरकार से नहीं संभलेगी तो फिर पंजाब की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार संभालेगी।
गवर्नर और सीएम में तल्खी
गौरतलब है कि, पंजाब में पहले से ही आप सरकार और गवर्नर के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं। आएदिन सीएम भगवंत मान और गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के बीच तल्खी देखी जा रही है। भिन्न-भिन्न मुद्दों पर दोनों आमने-सामने हैं। कहीं गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित की तरफ से सीएम भगवंत मान को तल्ख लेटर जारी किया जा रहा है तो कहीं सीएम मान की तरफ से गवर्नर पुरोहित को।