मुझे डर है 'राष्ट्रगान' से पंजाब को न हटा दें... केंद्र सरकार पर इतना क्यों भड़क गए CM भगवंत मान, अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई
CM Bhagwant Mann Press Conference On Central Government Over Punjab Jhanki
Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के सीएम भगवंत मान आज केंद्र सरकार पर जमकर भड़के हैं। 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पंजाब की झांकी रिजेक्ट करने को लेकर सीएम का गुस्सा केंद्र सरकार पर फूटा है। सीएम मान ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि, केंद्र सरकार ने 26 जनवरी के लिए पंजाब की झांकी रिजेक्ट कर दी है। जबकि पंजाब सरकार ने केंद्र को तीन-तीन झांकियाँ सिलेक्शन को भेजी थीं। तीनों ही झांकियों के दो-दो डिजाइन थे। पंजाब सरकार ने केंद्र को लेटर लिखकर इच्छा जताई थी कि गणतन्त्र दिवस पर पंजाब की झांकी निकाली जाये। इसके लिए पंजाब सरकार के अफसरों ने केंद्र के साथ 3-3 बार मीटिंग भी की लेकिन बावजूद इसके केंद्र सरकार ने पंजाब को दरकिनार कर दिया। सीएम ने कहा कि, पिछली बार भी दिल्ली में गणतन्त्र दिवस की परेड में पंजाब की झांकी नहीं दिखाई गई थी। जिसे लेकर पंजाब सरकार ने लेटर लिखा था।
मुझे डर है 'राष्ट्रगान' से पंजाब को न हटा दें...
सीएम मान ने कहा कि, केंद्र सरकार पंजाब के बिना ही आजादी की कल्पना कर रही है लेकिन ऐसा कभी नहीं हो सकता। पंजाब के बिना आजादी की कल्पना कभी नहीं की जा सकती। पंजाब ने आजादी के लिए सबसे ज्यादा कुर्बानी दी है। लेकिन केंद्र सरकार ने मजाक बना दिया है। केंद्र सरकार पंजाब की कुर्बानी, पंजाब की विरासत को खत्म करना चाह रही है। सीएम ने कहा कि, मुझे डर है कहीं केंद्र सरकार 'राष्ट्रगान' से पंजाब को न हटा दे। क्योंकि केंद्र सरकार की आखिरी कोशिश अब यही हो सकती है। सीएम ने कहा कि, केंद्र सरकार ने जिस तरह से पंजाब की झांकियों को रिजेक्ट किया है। उसी तरह पंजाब के लोग जवाब देंगे। केंद्र सरकार में बैठे बीजेपी के लोग क्या मुंह लेकर पंजाब के लोगों के सामने जाएँगे।
पंजाब में निकालेंगे झांकियाँ
सीएम भगवंत मान ने कहा कि, कोई बात नहीं जो केंद्र सरकार ने झांकियों को रिजेक्ट कर दिया और पंजाब को गणतन्त्र दिवस की परेड से बाहर निकाल दिया। सीएम ने कहा कि अब पंजाब में झांकियाँ निकाली जाएंगी। फिर पंजाब के लोग भी देखेंगे कि केंद्र सरकार ने किस तरह से पंजाब की कुर्बानी और विरासत को खत्म करने की कोशिश की है।