CM Bhagwant Mann- CM भगवंत मान बोले- केंद्र ने पेरिस ओलंपिक में नहीं जाने दिया; भारतीय हॉकी टीम से फोन पर बात की

CM भगवंत मान बोले- केंद्र ने पेरिस ओलंपिक में नहीं जाने दिया; भारतीय हॉकी टीम से फोन पर बात की, कहा- हौंसला बढ़ाने आ रहा था

CM Bhagwant Mann Paris Olympics Permission Denies By Center News

CM Bhagwant Mann Paris Olympics Permission Denies By Center News

CM Bhagwant Mann: पंजाब के सीएम भगवंत मान को केंद्र ने पेरिस ओलंपिक में जाने की अनुमति नहीं दी है। सीएम ने खुद यह जानकारी दी है। सीएम मान पेरिस जाकर ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल मैच लाइव देखना चाहते हैं और वहां टीम का हौंसला बढ़ाना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने केंद्र से अनुमति मांगी थी। लेकिन अनुमति स्वीकार नहीं की गई। वहीं केंद्र से अनुमति रद्द होने के बाद सीएम मान ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह से फोन पर बातचीत की है। सीएम ने फोन पर ही टीम का हौंसला बढ़ाया है और टीम को अगले मैच के लिए शुभकमनाएं दी हैं।

सीएम ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह से फोन पर बात करते हुए कहा- भारतीय हॉकी टीम ने 52 साल बाद ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराकर कमाल कर दिया है। यह ऐतिहासिक जीत है। इसके लिए बहुत-बहुत मुबारकबाद। वहीं सीएम मान ने आगे कहा, मैं भारतीय हॉकी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए पेरिस आना चाहता था, मैं क्वार्टर फाइनल में आने की योजना बना रहा था। जिसके लिए मुझे शनिवार रात निकलना था। लेकिन मुझे राजनीतिक मंजूरी नहीं मिली। केंद्र सरकार ने कहा कि मैं नहीं जा सकता। इसलिए मैं पेरिस नहीं आ पाऊंगा, लेकिन मैं यहां से ही टीम के साथ हूं और शुभकमनाएं देता हूं।

AAP ने कहा- यह घोर निंदनीय है!

सीएम मान को पेरिस जाने की अनुमति न मिलने पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। आप ने ट्वीट करते हुए कहा- यह घोर निंदनीय है! बीजेपी शासित केंद्र सरकार ने सीएम भगवंत मान को विदेश यात्रा करने और ओलंपिक में हमारी हॉकी टीम का समर्थन करने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। यह अपमानजनक कृत्य हमारे एथलीटों को कमतर आंकता है और पंजाब के प्रति भाजपा की नफरत को दर्शाता है। लोग इस पाखंड को देख रहे हैं। भारत के ओलंपिक दल में पंजाब के 19 खिलाड़ी हैं।