हाईकोर्ट ने Punjab Drugs पर 3 लिफाफे खोले; CM भगवंत मान ने जानकारी दी, बोले- सरकार के पास पहुंच गए हैं, बड़े एक्शन के लिए तैयार रहें

हाईकोर्ट ने Punjab Drugs पर 3 लिफाफे खोले; CM भगवंत मान ने जानकारी दी, बोले- सरकार के पास पहुंच गए हैं, बड़े एक्शन के लिए तैयार रहें

 CM Bhagwant Mann on Punjab Drugs Latest News

CM Bhagwant Mann on Punjab Drugs Latest News

CM Bhagwant Mann on Punjab Drugs Latest News: पंजाब में ड्रग्स एक गंभीर समस्या है और एक बड़ा मुद्दा भी। पंजाब में आती-जाती सरकारों के बीच ड्रग्स को लेकर कड़ी कार्रवाई और नौजवानों को बचाने की मांग उठती रही है। फिलहाल, अब पंजाब की मौजूदा AAP सरकार इस ओर बड़ी कार्रवाई करेगी।

दरअसल, CM भगवंत मान ने जानकारी दी है कि हाईकोर्ट द्वारा Punjab Drugs पर खोले गए तीन लिफाफे सरकार के पास पहुंच गए हैं। अब Drugs के दाताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मान ने कहा कि, ड्रग्स रिपोर्ट के ये तीन लिफाफे सालों से बंद पड़े थे।

सीएम मान का ट्वीट

सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''पंजाब में Drugs के मामलों से संबंधित कई साल से बंद पड़े माननीय हाईकोर्ट द्वारा खोले गए तीन लिफ़ाफ़े सरकार के पास पहुँच गए हैं... पंजाब की जवानी को नशे से बर्बाद करने वालों के खिलाफ सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी.. हम पंजाब के युवाओं को सफेद नशे में बर्बाद नहीं होने देंगे।''

CM Bhagwant Mann on Punjab Drugs Latest News
CM Bhagwant Mann on Punjab Drugs Latest News

 

पंजाब में दीमक की तरह नौजवानों को खा रही ड्रग्स

बतादें कि, पंजाब के नौजवानों को ड्रग्स ने बर्बाद कर दिया है। पंजाब में एक बड़ी संख्या नौजवान ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। वह इसके आदी हैं। पंजाब में ड्रग्स ठीक उसी तरह नौजवानों को निगल रही है जिस प्रकार दीमक किसी चीज में लगने के बाद उसे खत्म कर देती है। ड्रग्स के चलते अब तक न जाने कितने परिवारों के नौजवान बेटे मौत के मुंह में समा गए हैं और यह सिलसिला अभी भी रुक नहीं रहा है।

ऐसे बेटों की माएं कलेजा पीटती रह जाती हैं। लेकिन पंजाब में ड्रग्स का कारोबार खत्म नहीं होता। नौजवानों को ड्रग्स की सप्लाई होती है। उन्हें लत लगाई जाती है। उसने गलत काम कराए जाते हैं। बहराल पंजाब में ड्रग्स एक गंभीर मुद्दा है. पंजाब में सरकारें तो कई आई हैं लेकिन इस ओर कोई पुख्ता कदम नहीं उठाए गए। अगर ऐसा चलता रहा तो आने वाले समय में पंजाब की हालत बड़ी भयावह होगी।