गृह मंत्री अमित शाह से मिले CM भगवंत मान; PM मोदी के साथ भी करेंगे अहम मीटिंग
CM Bhagwant Mann met Home Minister Amit Shah
CM Bhagwant Mann met Home Minister Amit Shah: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की| इस मुलाकात में मान की शाह के साथ पंजाब के कई बड़े मुद्दों पर अहम चर्चा हुई| मीडिया से बात करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है और इसलिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गृह मंत्री शाह के साथ उनकी मुलाकात हुई है| सीएम मान ने बताया कि, उन्होंने जिन-जिन मुद्दों पर गृह मंत्री के साथ बातचीत की है उनपर उनकी तरफ से समाधान का आश्वासन दिया गया है|
पंजाब बॉर्डर और बेअदबी पर चर्चा
जानकारी के अनुसार, सीएम मान ने गृह मंत्री शाह से पंजाब बॉर्डर पर पैदा हो रहीं समस्याओं का समाधान करने को कहा है| सीएम मान ने कहा कि बॉर्डर पर कंटीले तारों के दायरे को कम किया जाए| इसके साथ ही बॉर्डर पर ड्रोन की लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर सीएम मान ने चिंता जताई और इस ओर कड़े से कड़े कदम उठाने और पुलिस के आधुनिकीकरण की बात कही| वहीं, सीएम मान ने बेअदबी के कृत्यों के अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देने की भी मांग की|
PM मोदी के साथ भी करेंगे अहम मीटिंग
बतादें कि, गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के अलावा CM भगवंत मान ने दिल्ली में सीआईआई उत्तर क्षेत्र परिषद की पांचवीं वार्षिक बैठक में भाग लिया और यहां से उद्योगपतियों को पंजाब में निवेश करने की अपील की| भगवंत मान ने कहा कि उद्योगपतियों को पंजाब में निवेश करना चाहिए| सरकार उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्क्त नहीं आने देगी| उनका सब काम सिंगल विंडो पर होगा| इसके साथ ही CM भगवंत मान ने बताया कि वह आज PM मोदी के साथ भी वर्चुअल मीटिंग भी करने वाले हैं|