CM Bhagwant Mann Meeting With Officers For Hola Mohalla

CM भगवंत मान की अफसरों संग खास मीटिंग; इस पर्व को लेकर ये आदेश जारी किए

CM Bhagwant Mann Meeting With Officers

CM Bhagwant Mann Meeting With Officers

CM Bhagwant Mann Meeting With Officers: पंजाब में खालसा की पवित्र भूमि आनंदपुर साहिब में आयोजित होने वाले होला-मोहल्ला की तैयारियों को लेकर सीएम भगवंत मान ने आज अफसरों संग खास मीटिंग की है। मीटिंग में सीएम मान ने अफसरों को इस सिख पर्व से जुड़ीं सभी तैयारियां समय पर पूरी कर लेने के आदेश दिए।

CM Bhagwant Mann Meeting With Officers For Hola Mohalla
CM Bhagwant Mann Meeting With Officers For Hola Mohalla

मान ने कहा कि, यह तय रखा जाए कि सिख सांगत को किसी भी तरह की परशानी पेश न आए। वहीं इसके साथ ही सीएम मान ने खुद ट्वीट करते हुए भी इस बात को दोहराया कि पंजाब सरकार इस बार होला-मोहल्ला को लेकर इस प्रकार की व्यवस्था करेगी कि संगत को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

CM Bhagwant Mann Meeting With Officers For Hola Mohalla
CM Bhagwant Mann Meeting With Officers For Hola Mohalla

बतादें कि, सिखों के लिये होला-मोहल्ला बहुत ही महत्वपूर्ण है। सिखों के दशम गुरू गोविंद सिंह जी ने सिखों के आपसी भाईचारे और उनके शौर्य और वीरता के लिए होला-मोहल्ला की शुरुआत की थी। होला-मोहल्ला 8 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जाता है। इस दौरान अस्त्र-शास्त्र से लैस सिख योद्धा अपना पराक्रम दिखाते हैं। वहीं इस बीच पंजाब के अलावा अन्य जगहों से सिख संगत आनंदपुर साहिब में माथा टेकने पहुंचती है।

यह पढ़ें- हरियाणा में झूला टूटने का हादसा; 50 फीट ऊपर से नीचे गिरे लोग, चल रहा था, मेले में दहशत का माहौल बना