DC के बाद अब Punjab के सभी SSP तलब, CM भगवंत मान के इस एक्शन पर पढ़िए पूरी खबर

DC के बाद अब Punjab के सभी SSP तलब, CM भगवंत मान के इस एक्शन पर पढ़िए पूरी खबर

CM Bhagwant Mann meeting with all SSPs of Punjab

CM Bhagwant Mann meeting with all SSPs of Punjab

Punjab News : पंजाब के नए सीएम भगवंत मान काफी एक्टिव हो रखे हैं और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक पर बैठक कर अहम निर्देश जारी कर रहे हैं| वहीं, अब सीएम भगवंत मान ने Punjab के अलग-अलग जिलों के SSP (Senior Superintendent of Police) तलब किये हैं| सीएम मान मंगलवार यानि आज चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में इन पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक करेंगे| इस बैठक में पंजाब में अपराध, नशा और माफियागीरी पर लगाम लगाने और कानून व्यवस्था बनाये रखने पर मंथन के साथ-साथ सीएम भगवंत मान अहम तौर पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करने वाले हैं| इस बैठक में राज्य के DGP वीके भावरा सहित अन्य सीनियर पुलिस अफसरों की मौजूदगी रहेगी| बतादें कि, हाल ही में पंजाब में कई जिलों के एसएसपी बदल दिए थे।

बीते कल ही DC हुए थे तलब....

ध्यान रहे कि, बीते कल यानि सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के अलग-अलग जिलों से डिप्टी कमिश्नरों को मीटिंग के लिए चंडीगढ़ तलब किया था| इस मीटिंग में जहां सीएम मान ने डिप्टी कमिश्नरों से अलग-अलग विषयों पर चर्चा की तो वहीं उन्हें एक बड़ा निर्देश भी दे डाला| सीएम मान ने डिप्टी कमिश्नरों से कहा कि वह फील्ड पर उतरकर आउटडोर मीटिंग्स करें|

मान ने कहा कि वह गावों में आउटडोर मीटिंग्स बुलाएं और लोगों की शिकायतों का निवारण जल्द से जल्द मौके पर सुनिश्चित करें| इसके अलावा सीएम मान ने डिप्टी कमिश्नरों से एक महीने के भीतर रिहैब सेंटर्स को अपग्रेड करने के लिए भी कहा| इसके साथ ही इस बीच सीएम मान ने एक घोषणा भी की और यह घोषणा थी जिला प्रशासन के अधिकारियों के लिए| दरअसल, सीएम मान ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के लिए 'सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार' की घोषणा की| मान ने कहा कि जो भी अधिकारी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा उसे 'सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार' दिया जायेगा|