तिहाड़ में केजरीवाल से दूसरी बार मिलेंगे CM भगवंत मान; इस तारीख-इतने समय मिलने की इजाजत मिली, 15 अप्रैल को पहली बार मिले
CM Bhagwant Mann Meet Kejriwal Second Time in Tihar Jail Update
CM Bhagwant Mann: आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता उनसे जेल में मुलाकात करने पहुंच रहे हैं। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान अब दूसरी बार जेल में केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। सीएम मान को मुलाकात की इजाजत मिल गई है। जिसकी जानकारी सीएम मान ने खुद दी है। सीएम मान ने बताया है कि, वह 30 अप्रैल को दिल्ली जाकर तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे।
बरनाल में रैली को संबोधित कर रहे थे
दरअसल, सीएम मान 13-0 मिशन पर हैं। यानि पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत। वहीं सीएम भगवंत मान लोकसभा चुनाव को लेकर आज बरनाला में पार्टी उम्मीदवार मीत हेयर के हक में प्रचार करने पहुंचे थे। सीएम मान ने यहां रैली को संबोधित किया। इस दौरान सीएम मान ने अकाली दल और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। वहीं इसी बीच सीएम मान ने जानकारी दी कि वह 30 अप्रैल मंगलवार दोपहर 12 बजे तिहाड़ जेल में केजरीवाल से दूसरी बार मुलाक़ात करेंगे। तिहाड़ प्रशासन ने उन्हें मुलाकात की इजजात दे दी है।
15 अप्रैल को पहली बार मिले
सीएम भगवंत मान ने 15 अप्रैल को पहली बार तिहाड़ में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। मुलाक़ात आमने-सामने न हो पाने पर भगवंत मान भड़कते हुए भी नजर आए थे। मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा था कि, बीचे में शीशे की दीवार बनाकर मुलाक़ात कराई गई। दोनों ओर से फोन पर बात हुई। सीएम मान का कहना था कि, केजरीवाल के साथ इस तरह से व्यवहार किया जा रहा है, जैसे वह कोई आतंकवादी हों।
मिलने में कोई VIP ट्रीटमेंट नहीं
हालांकि, केजरीवाल और भगवंत मान की इस मुलाक़ात को लेकर पहले ही किसी भी तरह के वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिये जाने की जानकारी दे दी गई थी। बताया गया था कि, जेल मैन्युअल के आधार पर यह मुलाक़ात होगी। यानि जिस तरह से ये एक सामान्य आरोपी और सामान्य आगंतुक के बीच मुलाक़ात होती है। ठीक वैसे ही भगवंत मान और केजरीवाल में मुलाक़ात कराई जाएगी। हालांकि, इस दौरान तिहाड़ में सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखा जाएगा।
10 अप्रैल को नहीं दी थी मुलाक़ात की इजाजत
इससे पहले सीएम भगवंत मान 10 अप्रैल को केजरीवाल से तिहाड़ जेल जाकर मिलने वाले थे लेकिन तिहाड़ प्रशासन ने इसके लिए इजाजत नहीं दी थी। भगवंत मान के साथ संजय सिंह को भी केजरीवाल से मिलना था। दरअसल, तिहाड़ प्रशासन ने मुलाक़ात की इजाजत न दे पाने के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन और पंजाब पुलिस के अधिकारियों में लंबी मीटिंग चली थी।
इस मीटिंग में केजरीवाल और भगवंत मान की मुलाक़ात को लेकर आईबी, दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी यूनिट, जेल यूनिट और पंजाब पुलिस ने तिहाड़ जेल में सिक्योरिटी रिव्यु किया था। जिसके बाद सीएम भगवंत मान और केजरीवाल में 15 अप्रैल को मुलाक़ात निर्धारित की गई थी।